समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 चरणों में 10 और 20 अक्टूबर को होगा चुनाव

बिहार में शहरी निकायों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया कि राज्‍य में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी. 10 अक्‍टूबर को राज्‍य में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा. 12 अक्‍टूबर को पहले चरण की मतगणना होगी.

राज्‍य निर्वाचन पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 16 सितंबर को होगी. नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कराया जाएगा. पहले चरण में 37 जिलों के 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत मिलाकर कुल 3346 वार्ड में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण वाले मतदान केंद्रों की संख्या 6965 है.

IMG 20220723 WA0098

पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को 156 नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान होगा. पहले चरण का नामांकन 10 सितम्बर से 19 सितम्बर तक चलेगा. इसमें कुल 37 जिलों में मतदान होगा. पहले चरण में 3346 वार्इडों में मतदान होगा है. इसकी मतगणना 12 अक्टूबर को होगी. द्वितीय चरण में 16 सितंबर से नामांकन होगा और 20 अक्टूबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 22 अक्टूबर को होगी. इस बार 21 नवगठित नगरपालिका में भी चुनाव होंगे.

दूसरे चरण में 23 जिलों में चुनाव कराया जाएगा. दूसरे चरण में 17 नगर निगम, दो नगर परिषद और 49 नगर पंचायत क्षेत्र में चुनाव कराया जाएगा। दूसरे चरण में 1529 वार्ड में मतदान होना है. खास बात है कि सभी बड़े शहरों में चुनाव दूसरे चरण में ही होगा.

IMG 20220728 WA0089

नगर निकाय चुनाव के तहत वार्ड पार्षद, उप मुख्‍य पार्षद या उप मेयर और मुख्‍य पार्षद या मेयर पद के लिए मतदान कराया जाएगा. सभी तीन पदों के लिए नगर निकाय वार आरक्षण सूची आयोग ने जारी कर दी है, जिसे आयोग की आध‍िकारिक वेबसाइट (http://sec.bihar.gov.in/) पर जाकर भी देखा जा सकता है. नगर पंचायत और नगर परिषद में वार्ड पार्षद के अलावा मुख्‍य पार्षद और उप मुख्‍य पार्षद का जबकि नगर निगम में मेयर और उप मेयर का चुनाव किया जाएगा.

IMG 20220828 WA0028

NewsDeatilse861146ecf3e42d189c10c671ef2bb501662720534560 rotated

IMG 20220829 WA0006

NewsDeatils951f86cbfa6347eeb184b3ecff4195ab1662721098277 rotated

IMG 20220810 WA0048Picsart 22 07 13 18 14 31 8081JPCS3 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220331 WA0074