बिहार सिविल कोर्ट में निकली बंपर नौकरियां, 20 अक्टूबर के पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी
बिहार सिविल कोर्ट में बंपर नौकरियां निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चालू है और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2022 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7692 पद भरे जाएंगे.
बिहार सिविल कोर्ट में सात हजार से अधिक पदों पर भर्त निकली है. इनका विवरण इस प्रकार है.
कुल पद – 7692
क्लर्क – 3325 पद
स्टेनोग्राफर – 1562 पद
कोर्ट रीडर – 1132 पद
प्यून – 1673 पद
कौन है आवेदन के लिए योग्य –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स तक अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसीज के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरी और आवेदन शुल्क –
अगर आपका इन पदों पर सेलेक्शन हो जाता है तो पद के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 1 से लेकर लेवल 4 तक हर महीने सैलरी दी जाएगी. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 800 रुपए शुल्क देना होगा. रिजर्व कैटेगरी को आवेदन शुल्क में भी छूट दी जाएगी.
कैसे करें अप्लाई –
वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य हों वे इस आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं – districts.ecourts.gov.in/patna ये भी जान लें कि इन पदों पर चयन प्री परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.