समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की घटती संख्या के साथ कम हो गए यात्री, टिकट का दाम आसमान पर, देखें लिस्ट

IMG 20210427 WA0064 01

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से कई सप्ताह से विमानों के परिचालन की संख्या करीब आधी चल रही है. कम विमानों के परिचालन से टिकट का दाम महंगा चल रहा है. इस कारण दरभंगा से हवाई जहाज की यात्रा आम लोगों की पहुंच से दूर होती चली जा रही है. लोग दरभंगा के बजाय पटना से हवाई यात्रा के लिये टिकट बुक करा रहे हैं. दरभंगा से कुल 16 विमानों की आवाजाही का शेडयूल है. बहुत दिनों से केवल आठ से 10 फ्लाइटों की सेवा दी जा रही है. इससे यात्रियों की संख्या घटकर लगभग आधी पर पहुंच गयी है.

वर्तमान समय रोजाना 800 से एक हजार पैसेंजर यात्रा कर रहे हैं. जबकि सामान्य दिनों में यात्रियों की संख्या 2000 से 2500 के बीच रहती थी. इधर, विमानों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों के लिये विकल्प सीमित हो गये हैं. दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है. इसलिये एयरलाइन्स इस रूट पर दो- दो विमान चला रहा था. वर्तमान में केवल एक-एक विमान ही चलाया जा रहा है.

IMG 20220728 WA0089

तीन साल तक एक ही एयरलाइन्स देगी सुविधा

उड़ान सेवा के तहत संचालित दरभंगा एयरपोर्ट से केवल दो एयरलाइन्स को सुविधा है, स्पाइसजेट व इंडिगो. जानकारी के अनुसार कमाउ रूट पर दूसरे एयरलाइंस की सुविधा को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ेगा. बताया गया है कि आगामी करीब एक साल तक दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर सीधी उड़ान सेवा के लिये स्पाइसजेट का एकछत्र राज रहेगा. स्पाइस जेट के पास कुल 90 विमान हैं, जो विभिन्न रूटों पर सर्विस दे रहे हैं. तकनीकी समस्या के कारण कंपनी के कई विमान सर्विस में नहीं है. इस कारण स्पाइसजेट ने 80 पायलटों को अवकाश पर भेज दिया है. इसका सीधा असर दरभंगा की हवाई सेवा पर देखा जा रहा है.

IMG 20220828 WA0028

दिनांक फ्लाइटों की संख्या यात्रियों की संख्या

20 सितंबर 10 1158

19 सितंबर 08 938

18 सितंबर 10 1363

17 सितंबर 08 960

16 सितंबर 10 1191

15 सितंबर 08 1017

14 सितंबर 08 949

13 सितंबर 10 1129

12 सितंबर 08 941

11 सितंबर 08 1235

10 सितंबर 08 1150

नौ सितंबर 08 970

आठ सितंबर 08 944

सात सितंबर 08 973

छह सितंबर 08 1011

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

IMG 20220915 WA0111

IMG 20220915 WA0001

Picsart 22 09 15 06 54 45 312

JPCS3 01

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150