बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से कई सप्ताह से विमानों के परिचालन की संख्या करीब आधी चल रही है. कम विमानों के परिचालन से टिकट का दाम महंगा चल रहा है. इस कारण दरभंगा से हवाई जहाज की यात्रा आम लोगों की पहुंच से दूर होती चली जा रही है. लोग दरभंगा के बजाय पटना से हवाई यात्रा के लिये टिकट बुक करा रहे हैं. दरभंगा से कुल 16 विमानों की आवाजाही का शेडयूल है. बहुत दिनों से केवल आठ से 10 फ्लाइटों की सेवा दी जा रही है. इससे यात्रियों की संख्या घटकर लगभग आधी पर पहुंच गयी है.
वर्तमान समय रोजाना 800 से एक हजार पैसेंजर यात्रा कर रहे हैं. जबकि सामान्य दिनों में यात्रियों की संख्या 2000 से 2500 के बीच रहती थी. इधर, विमानों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों के लिये विकल्प सीमित हो गये हैं. दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है. इसलिये एयरलाइन्स इस रूट पर दो- दो विमान चला रहा था. वर्तमान में केवल एक-एक विमान ही चलाया जा रहा है.
उड़ान सेवा के तहत संचालित दरभंगा एयरपोर्ट से केवल दो एयरलाइन्स को सुविधा है, स्पाइसजेट व इंडिगो. जानकारी के अनुसार कमाउ रूट पर दूसरे एयरलाइंस की सुविधा को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ेगा. बताया गया है कि आगामी करीब एक साल तक दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर सीधी उड़ान सेवा के लिये स्पाइसजेट का एकछत्र राज रहेगा. स्पाइस जेट के पास कुल 90 विमान हैं, जो विभिन्न रूटों पर सर्विस दे रहे हैं. तकनीकी समस्या के कारण कंपनी के कई विमान सर्विस में नहीं है. इस कारण स्पाइसजेट ने 80 पायलटों को अवकाश पर भेज दिया है. इसका सीधा असर दरभंगा की हवाई सेवा पर देखा जा रहा है.
20 सितंबर 10 1158
19 सितंबर 08 938
18 सितंबर 10 1363
17 सितंबर 08 960
16 सितंबर 10 1191
15 सितंबर 08 1017
14 सितंबर 08 949
13 सितंबर 10 1129
12 सितंबर 08 941
11 सितंबर 08 1235
10 सितंबर 08 1150
नौ सितंबर 08 970
आठ सितंबर 08 944
सात सितंबर 08 973
छह सितंबर 08 1011
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…