बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के इंजीनियर अरविंद कुमार के आवास और कार्यालय पर मंगलवार को विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने छापेमारी की जिसमें करोड़ों रुपये के भूखंड और मकान की जानकारी मिली है। सिर्फ पटना में ही चार जगह जमीन और मकान मिले हैं। यह संपत्ति पत्नी और बेटों के नाम पर बनाई गई है। इस मामले में एसवीयू ने आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया है। इसमें करीब एक करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति गैरकानूनी और नाजायज ढंग से अर्जित करने का आरोप है।
पांच करोड़ के आसपास आंकी गई संपत्ति
एसवीयू के अनुसार, जब छापेमारी के बाद संपत्ति का आकलन किया गया तो यह करीब पांच करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है। एसवीयू सूत्रों के अनुसार, अरविंद कुमार पर निर्माण एवं आधारभूत संरचनाओं के टेंडर में गड़बड़ी कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इंजीनियर ने अपनी पत्नी एवं बेटे के नाम से फुलवारीशरीफ के कोरियाचक में एक आवासीय प्लाट खरीदा जिसकी कीमत 60 हजार रुपये है। इसके अलावा पत्नी कंचन कुमारी सिन्हा के नाम से पटना सिटी के कुम्हरार में भी आवासीय प्लाट है, जिस पर करीब 25 लाख रुपये का मकान बना हुआ है।
पत्नी और बेटों के नाम आलिशान मकान
पत्नी कंचन कुमारी सिन्हा और बेटे कुश कुमार और वीर अभिमन्यु के नाम से दानापुर के रूकनपुरा रामगढ़ कोठी के पीछे एक आवासीय प्लाट पर चार मंजिला मकान बना है, जिसकी लागत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। इंजीनियर ने खुद अपने नाम से दानापुर के सगुना मोड़ में आलीशान फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है। बिहारशरीफ के मंसूरनगर की बड़ी पहाड़ी में इंजीनियर का स्थायी मकान है।
बैंक खाते से खर्च किए 20 लाख
इंजीनियर की घर की तलाशी के दौरान 20 बैंकों के पासबुक मिले हैं। इसकी जांच में करीब 20 लाख रुपये की खर्च रसीद प्राप्त हुई है। आरोपित इंजीनियर के पास 18 लाख रुपये की क्रेटा कार भी है। इसके अलावा तीन मोटरसाइकिल है, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…