राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई है. आनन-फानन में उन्हें आईजीआईएमएस के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि वो एक हफ्ते से बीमार चल रहे हैं और उन्हें दो दिनों से हाई फीवर है. प्राइवेट वार्ड में डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है.
राज्यपाल की तबीयत में हो रहा सुधारः
सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की देर रात उन्हें हल्की बेहोशी आई थी, उसके बाद तत्काल उन्हें आईजीआईएमएस में लाया गया है, इससे पहले भी उनका इलाज आईजीआईएमएस में ही चल रहा था. डॉक्टर्स की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है. डॉक्टर्स के मुताबिक अब वो होश में है और स्थिति में सुधार हो रहा है.
राज्यपाल को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शनः
आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी कई तरह की हेल्थ जांच करवाई गई है, जिससे पता चला है कि उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन है. जिसका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि राज्यपाल फागू चौहान पहले से ही आईजीआईएमएस में ही इलाज कराते आए हैं और इस बार भी उनका इलाज आईजीआईएमएस के डॉक्टर ही कर रहें हैं.
“मॉनिटरिंग के लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है. कल ही उन्हें यहां लाया गया है. प्राइवेट वार्ड में वो भर्ती हैं. जांच में पता चला कि उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन है, इसी का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत में सुधार है”– डॉक्टर मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…