समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: फर्जी दारोगा बन कर रहा था वाहनों की जांच, जानें क्‍या हुआ जब मौके पर पहुंची असली पुलिस

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर यदि कोई शख्‍स वाहन की चेकिंग कर रहा हो और उसी वक्‍त यदि असली पुलिस मौके पर पहुंच जाए तो क्‍या होगा? ऐसी ही एक घटना बगहा में सामने आई है. एक शख्‍स फर्जी दारोगा बनकर वाहनों की चेकिंग कर रहा था. उसी वक्‍त मौके पर असली पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर मौजूद एक बाइक की तलाशी ली तो जब फर्जी पुलिस अधिकारी की बाइक की तलाशी ली तो उससे देसी शराब बरामद की गई. पुलिस ने फर्जी दारोगा को हिरासत में लेकर बाइक को भी जब्‍त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, पश्चिम चंपारण के बगहा में एक फर्जी सब इंस्पेक्टर वाहनों की जांच कर रहा था. धनहा थाना क्षेत्र में छोटा बाबू बनकर ठगी करते हुए एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने धर दबोचा. मौके पर एक बाइक बरामद की गई, जिसकी डिग्गी में देसी शराब की खेप बरामद की गई है. आरोपी व्यक्ति की पहचान दहवा निवासी शाह आलम के रूप में की गई है. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस आरोपी फर्जी छोटा बाबू को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

IMG 20220723 WA0098

बताया जाता है कि मधुबनी-दहवा मुख्य मार्ग के देवीपुर मोड़ के पास एक व्यक्ति सादे कपड़ों में खड़ा था. वह उस रास्ते से निकलने वाले बाइक सवारों को रोकता और शराब जांच की धमकी देकर उनसे रुपये ऐंठता रहा था. इसी दौरान शमसेरवा निवासी पप्पू सहनी अपने खेत में धान की फसल देखने जा रहे थे. फर्जी दारोगा उनको भी रोक कर बाइक जांच करने लगा. पप्पू ने पूछताछ की तो वह उलझ गया. जब पप्‍पू ने पूछा कि वाहनों की जांच किसके आदेश पर किया जा रहा है तो फर्जी दारोगा भड़क गया. पूछने पर आरोपी खुद को थाने का छोटा बाबू बताने लगा. थानाध्यक्ष के आदेश पर शराब जांच करने की बात कहने लगा.

IMG 20220728 WA0089

धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी और वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर मौके पर एसआई जय सिंह यादव पुलिसबल के साथ पहुंच गए. मौके से बजाज बॉक्सर बाइक (यूपी 57 बी 0856) बरामद की गई. बाइक की डिग्गी खोलकर देखा गया तो वह देसी शराब से भरा हुआ था. आरोपी अपना नाम दहवा निवासी शाह आलम बताया गया है. पुलिस बाइक और आरोपी को अपने साथ ले गई. मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया की आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

IMG 20220828 WA0028

IMG 20220810 WA00481JPCS3 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220829 WA0006Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20220331 WA0074