मणिपुर में JDU विधायकों के टूटने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद नाराज नजर आए और भाजपा पर जमकर बरसे. नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी विधायकों को कब्जा करती है. लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. यह कौन सा स्वभाव है; सभी देख रहे हैं. एक नए ढंग का काम किया जा रहा है. सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ दिन पहले ही सभी विधायक बिहार आये थे, और अब जानकारी मिली है कि पकड़कर सभी को अपने दल में शामिल करा लिया. उन्होंने सवाल पूछा- यह संवैधानिक काम है क्या, सभी बताएं?
इसके साथ ही नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि देश की जनता देख रही है और 2024 के परिणाम को जनता बताने का काम करेगी. सभी विरोधी दल एकजुट होंगे तो देश के परिणाम अलग होंगे. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि भाजपा को मात्र 50 सीटों पर सिमटा देना है. हालांकि, दिल्ली जाने के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली.
नीतीश कुमार ने जेडीयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग (नीतीश कुमार का इशारा गृह मंत्री अमित शाह की ओर था) बिहार के दौरे पर आ रहे हैं उनका आने का वक्त क्या है, ये देखिए. हर JDU का नेता और कार्यकर्ता सतर्क रहे. अगले दो साल तक सतर्क रहने की जरूरत है.
हालांकि, नीतीश कुमार के इन आरोपों का जवाब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने दिया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, मणिपुर, अरुणांचल JDU नीतीशजी के NDA से गठबंधन तोड़ने के निर्णय से सहमत नहीं थे. इस कारण इन राज्यों के MLA भाजपा में शामिल हो गए. अभी अनेक राज्यों की आपकी इकाई विद्रोह करनेवाली है. क्या आपके MLA बिकाऊ हैं? ख़रीदने की बात बेबुनियाद है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गुकेश डी ने 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :-
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रहने वाले स्टार क्रिकेटर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी…
तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके…