सुनहरा मौका! किसानों को हैप्पी सीडर मशीन की खरीद पर मिल रहा है 1,20,000 रुपये का अनुदान, ये है आवेदन की पूरी प्रोसेस का वीडियो
खेती-किसानी को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिये मशीनीकरण पर जोर दिया जा रहा है. इस काम में केंद्र सरकार भी बढ़-चढ़कर किसानों के लिये सब्सिडी योजनायें चला रही है. बिहार, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों ने कृषि उपकरण की खरीद के लिये किसानों को आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है, जिससे खरीफ फसलों की कटाई का काम आसानी से निपटाकर रबी फसलों की बुवाई का काम समय से किया जा सके.
इसी कड़ी में अब बिहार राज्य सरकार भी कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत राज्य के किसानों को हैप्पी सीडर की खरीद पर 80 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है. बता दें कि हैप्पी सीटर बुवाई के साथ-साथ फसलों की कटाई में भी काम आता है. इससे कंबाइन हार्वेस्टर मशीन को जोड़कर पुआल को छोटे टुकड़ों में काटकर खेतों में फैला दिया जाता है. हैप्पी सीडर की इन्हीं खूबियों के मद्देनजर किसानों को इसकी खरीद पर सब्सिडी का ऑफर दिया जा रहा है. इसके लिये राज्य सरकार ने किसानों से ऑनलाइन आवेदन भी मांगे हैं.
कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत हैपी सीडर यंत्र पर बिहार सरकार द्वारा सामान्य श्रेणी के लिए अधिकतम 1,10,000 रूपये एवं अत्यंत पिछड़ा/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए अधिकतम 1,20,000 रूपये का अनुदान दिया जाता है।@saravanakr_n@_Sudhaker_singh@Agribih#agriculture pic.twitter.com/jJvMGynu09
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) September 24, 2022
हैप्पी सीडर पर सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना के तहत हैप्पी सीडर कृषि यंत्र की खरीद पर आर्थिक अनुदान का प्रावधान है.
- इस योजना के तहत हैप्पी सीडर की खरीद पर सामान्य वर्ग के किसानों को 75% तक सब्सिडी यानी अधिकतम 1,10,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा.
- वहीं एससी-एसटी वर्ग और अन्य श्रेणी के किसानों के लिये हेप्पी सीडर की खरीद पर 80% तक सब्सिडी यानी अधिकतम 1,20,000 रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान है.
यहां करें आवेदन
बिहार राज्य सरकार की कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत हैप्पी सीडर की खरीद पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिये आधिकारिक पोर्टल http://startup.indbih.com/ पर आवेदन कर सकते हैं.
- इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी या शंका समाधान के लिये किसान Agriculture Department (bihar.gov.in) पर या हेल्पलाइन नंबर – 1800-3456-214 पर कॉल करके भी सहायता ले सकते हैं.
- किसान चाहें तो नीचे दिये गये ट्विटर लिंक में अटैच वीडियो की सहायता लेकर भी हैप्पी सीडर की खरीद पर सब्सिडी के लिये आसानी से पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं.
कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कृषि यंत्रों पर बिहार सरकार अनुदान दे रही है । इस योजना के संबंध में एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी। (पार्ट-3)@saravanakr_n @_Sudhaker_singh@Agribih#कृषि_यांत्रिकरण_योजना #farming #agriculture#BiharAgricultureDept pic.twitter.com/7wZmDkOPvw
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) September 24, 2022
पराली प्रबंधन में मददगार है हैप्पी सीडर
जानकारी के लिये बता दें कि कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना के तहत राज्य के किसान भाईयों को उन्नत कृषि यंत्रों की खरीद पर आर्थिक अनुदान दिया जाता है, ताकि खेतों की जुताई, बुवाई, कटाई और थ्रेसिंग का काम आसानी से निपटाया जा सके. इसी कड़ी में अब हैप्पी सीडर की खरीद पर किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा रही है.
कृषि विशेषज्ञों की मानें तो हैप्पी सीडर को कबाइन हार्वेस्टर यंत्र से जोड़कर फसल कटाई के बाद खेतों में बची बड़ी पराली और धान की ठूंठ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर खेतों में फैला देता है. इससे साथ-साथ गेहूं की बुवाई का काम भी हो जाता है, जिससे समय, मेहनत और संसाधनों की काफी बचत होती है.