बिहार के स्कूलों में जल्द ही शिक्षक पदों पर बंपर भर्तियां होंगी. राज्य के स्कूलों में क्लास 1 से लेकर 12 तक पौने दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी है. इसके लिए शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2022 को वित्त विभाग की तरफ से हरी झंडी भी मिल गई है. शिक्षक बहाली से लेकर शिक्षा विभाग की तमाम योजनाओं को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक में चर्चा होगी.
क्या है योजना –
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के बाद उनके निर्देश के आधार पर शिक्षा विभाग अंतिम रूप से प्रस्ताव तैयार करेगा और कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजेगा. इस समीक्षा बैठक में ये भी तय होगा कि टीचर्स की नियुक्ति के लिए बीटेट आयोजित किया जाए या नहीं. ऐसी संभावना है और एसटीईटी आयोजन पर भी बात होगी.
कब तक आ सकती है वैकेंसी –
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण के तहत हाई स्कूलों में शिक्षक बहाली का प्रॉसेस नवंबर महीने तक पूरा हो जाएगा. माना जा रहा है कि दिसंबर के अंतर तक या फिर अगले साल की शुरुआत में सातवें चरण में शिक्षक बहाली के लिए वैकेंसी आएगी.
ऐसे होगा सेलेक्शन –
शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बीटेट, सीटेट और एसटीईटी के रिजल्ट पर 60 प्रतिशत और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और ट्रेनिंग आदि को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. अब ये नियुक्तियां निकलने के बाद ही पूरी तर साफ होगा कि कितने पदों पर भर्ती होगी और किस तरह से भर्ती का कार्यक्रम आगे बढ़ेगा. हालांकि एक बात तो साफ है कि जल्द ही बिहार के युवाओं को रोजगार के रूप में एक बढ़िया अवसर मिलने वाला है.
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…