पटना एयरपोर्ट पर JDU MLC से मिले 25.50 लाख कैश: IT-ED ने की पूछताछ; 10 दिन में देना होगा पैसों का हिसाब
जदयू MLC दिनेश सिंह को मंगलवार देर शाम इनकम टैक्स और ईडी की टीम ने पटना एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया। उनके पास 25.50 लाख कैश बरामद हुआ है। रेवेन्यू पदाधिकारी सुजाता की देखरेख में पैसों की गिनती की गई। उनके पास कुल 25.50 लाख से अधिक रुपए मिले।
दिनेश सिंह पटना एयरपोर्ट से करीब 3 घंटे बाद बाहर निकले। दिनेश सिंह ने कहा कि उनके पास से कोई पैसा बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वो अपना इलाज करवाने गए थे। आयकर विभाग की टीम पटना एयरपोर्ट से एक अटैची सील कर बाहर निकली।आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से किया इनकार।
एमएलसी को 10 दिन में इस पैसे का हिसाब देने की बात कह कर छोड़ दिया गया। वे दिल्ली से वापस पटना लौट रहे थे। गो फर्स्ट की फ्लाइट से 7:00 बजे पटना पहुंचे थे। उसी समय उन्हें पटना एयरपोर्ट पर डिटेन किया गया।
दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। वे अपने क्षेत्र के कद्दावर नेता हैं। इनकी पत्नी वीणा देवी लोजपा (पारस गुट) की सांसद हैं। वो 2019 के लोकसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर वैशाली की सांसद बनी थीं। इसी साल दिनेश सिंह ने लगातार चौथी बार विधान पार्षद चुनाव में अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत दर्ज की थी। उन्होंने RJD प्रत्याशी और बाहुबली माने जाने वाले शंभू सिंह को एकतरफा मुकाबले में भारी अंतर से हराया था। 2003 से ही उनका दबदबा MLC के पद पर रहा है।