समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: थानेदार नहीं लिख रहा था रपट, युवक ने खून से लेटर लिख दी सु’साइड की धमकी

बिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक थानेदार के नकारात्मक रवैये से इतना आहत हुआ कि उसने खून से आवेदन पत्र लिख डाला साथ ही साथ कार्रवाई न होने की स्थित में पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की धमकी भी दे डाली. पूरा मामला पीड़ित के भैंस चोरी से जुड़ा है.

नालंदा में हुई इस घटना में पीड़ित ने थाना पहुंचकर भैंस चोरी का आवेदन दिया था जिस पर कार्रवाई नहीं हुई. इससे युवक इस कदर नाराज हो गया कि उसने खून से आवेदन लिखकर आत्महत्या की धमकी दे दी. घटना के बारे में बताया जाता है कि सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह निवासी मोहम्मद आजाद की एक दिन पूर्व दो भैंसें चोरी हुई थीं. इसके बाद उसने स्थानीय थाना पहुंचकर आवेदन दिया था लेकिन स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किया गया.

IMG 20220723 WA0098

आवेदन नहीं लिए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित युवक ने एसपी से मिलकर भी गुहार लगायी. एसपी के आदेश के बाद भी स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन नहीं लेने युवक ने एक धमकी पत्र जारी किया है, जिसमें पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेने की धमकी दी है. बताया जाता है कि मोहम्मद आजाद अपने ससुर से दो भैंसें बटाई पर ली थी. उन्हीं भैसों को पालकर वह जीवन यापन कर रहा था, जिसमें एक भैंस चोरी कर ली गई है. भैंस चोरी के बाद वह आवेदन देने थाना पहुंचा था जहां थानाध्यक्ष ने उसे गाली देकर भगा दिया था. इसके बाद परिवार के साथ थाना गेट के पास अपनी कलाई काट कर खून से कागज में लिखा कि पूरे परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगे.

IMG 20220728 WA0089

इस मामले में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि खून से लिखा इस तरह की कोई भी आवेदन या धमकी पत्र हमें नहीं मिला है, बुधवार को आवेदन को मिला था जिस पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आवेदन के अनुसार ससुर, दामाद व अन्य चोरों के बीच का मामला है. आवेदक द्वारा ही पुलिस जांच को भटकाने का प्रयास कर रहा है.

IMG 20220828 WA0028

JPCS3 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220810 WA00481IMG 20220829 WA0006Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20220331 WA0074