बिहार के नवादा जिले में यात्री बस ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पटना-रांची एनएच 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी के समीप चितरकोली गांव के समीप यह दुर्घटना हुई. हादसे में बाइक सवार चितरकोली निवासी कृष्णा यादव के पुत्र शंकर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि एकंबा गांव निवासी अर्जुन यादव के पुत्र मनोज यादव की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई.
बुरी तरह से घायल मनोज को तत्काल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में उसे सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दुकान बंदकर दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे,उसी दौरान यह घटना हुई.
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और हादसे की वजह बनी बस को फूंक डाला. यात्रियों को बस से उतार कर ग्रामीणों ने जबरन बस को फूंक डाला. बस धू-धूकर जल गई. इस दौरान घटनास्थल पर स्थिति बेकाबू हो गयी जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस को बुलाया गया. मौके पर एसटीएफ के जवानों को भी उतारा गया है.
दुर्घटना के बाद चालक सहित अन्य स्टाफ बस को छोड़कर फरार हो गए. जिस बस से टक्कर के बाद उसे जलाया गया वह अर्चना बस बिहारशरीफ से कोलकाता जा रही थी. बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल स्थानीय प्रसाशन के द्वारा बस यात्रियों को दूसरे बस से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…