वैशाली में 2 जून को श्री कृष्णा ज्वेलर्स में हुई करोड़ों की लूट का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 2.7 किलो ग्राम सोना, 27.30 किलोग्राम चांदी और 43 हजार 120 रुपए कैश समेत भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये आरोपी समस्तीपुर में अपनी ज्वेलरी शॉप खोलकर लूट का माल धीरे-धीरे बेच रहे थे। करीब ढाई महीने की पड़ताल के बाद पुलिस को दुकान खोलकर लूट का माल बेचने की सूचना मिली। इसके बाद सभी की गिरफ्तारी हुई है।
जेल से छूटकर बनाया था लूट का प्लान
SP मनीष ने बताया कि इस लूट कांड की साजिश समस्तीपुर में रची गई थी। बैंक लूट समेत कई मामले में फरार चल रहे चन्दन सोनार ने एक मामले में जेल से निकले के बाद प्लान तैयार किया था। चन्दन सोनार ने ही प्लान तैयार कर महुआ के पातेपुर रोड स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स के बारे में जानकारी दी थी और इस लूट कांड में लाइनर की भूमिका अदा किया था। एसपी ने बताया कि इस लूट कांड को अंजाम देने के लिए मई महीने में कई बार रेकी की गई थी।
2 जून को हुई थी करोड़ों की लूट
बता दें कि 2 जून 2022 को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने श्री कृष्णा ज्वेलर्स से करीब 5 किलो सोना, 100 किलो चांदी, 50 लाख रुपए के अन्य जेवरात और दो लाख कैश की लूट को अंजाम दिया था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले थे। इस घटना के बाद एसपी ने एक एसआईटी का गठन किया था।
समस्तीपुर का रहने वाला है मास्टरमाइंड
मामले में गिरोह के सरगना समस्तीपुर जिले के घटहों ओपी वार्ड संख्या 12 निवासी नरेश साह के पुत्र चन्दन कुमार साह उर्फ चन्दन सोनार, उजियारपुर थाना क्षेत्र के महेशपट्टी लखनीपुर निवासी लालों पोद्धार के पुत्र अरूण पोद्धार, पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के पटना सिटी वार्ड नंबर 71 निवासी जीते प्रसाद के पुत्र विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
वैशाली पुलिस और STF ने सूचना के आधार पर वैशाली और समस्तीपुर से लुटेरों के गैंग के 14 शातिर को अब तक गिरफ्तार कर लिया। वहीं लुटेरों के पास से 40 किलो चांदी और सोने के जेवरात भी बरामद किए गए।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 'हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन पुलिस पर पथराव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े काले रंग के कारण बचपन से रिश्तेदारों के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई : होली के दौरान बंदूक दिखाकर युवक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी…