यूपी: महिला सिपाही की मोहब्बत ने थाने में कराया भयंकर बवाल, आशिक सिपाही ने दारोगा की पिस्टल से चला दी गोलियां, पांच सस्पेंड

यूपी के बरेली में महिला सिपाही के प्यार में एक सिपाही ने थाने में बवाल कर दिया। प्रेम में दिवाने सिपाही ने दारोग की पिस्टल से फायरिंग कर दी। थाने के अंदर फायरिंग होने से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। इतना सब हो जाने के बाद भी थाने में हुए बवाल की कानो-कान किसी को खबर तक नहीं लगी। इंस्पेक्टर बडेहड़ी ने पूरा मामला ही दबा लिया। उधर घटना के बाद सिपाही छुट्टी लेकर फरार हो गया। यह पूरा वाक्या हुआ बरेली जिले के बहेड़ी थाने में। किसी तरह इसकी जानकारी एसएसपी तक पहुंच गई। एसएसपी ने मामले में इंस्पेक्टर बहेड़ी, इस्पेक्टर क्राइम समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। सभी के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है।

बहेड़ी थाने में तैनात सिपाही मुंशी मोनू का एक महिला सिपाही के साथ एक साल से अफेयर चल रहा है। उनका साथ आना जाना रहता है। बाइक पर घूमने की वजह से पूरे थाने में उनकी मोहब्बत के चर्चे आम हैं। थाने में तैनात सिपाही योगेश चहल को उनकी मोहब्बत से चिढ़ है। मोनू रविवार को महिला सिपाही को लेने गया था। दोनों बाइक पर घूम रहे थे। सिपाही योगेश ने उनकी वीडियो बना ली। इसकी जानकारी होने पर मोनू और योगेश के बीच जमकर कहासुनी और गाली गलौज हुआ।

मामले की जानकारी पर इंस्पेक्टर बहेड़ी सत्येंद्र भड़ाना और इस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नहीं दी। मामले को थाने में ही निपटा दिया। सोमवार रात को मोनू बहेड़ी थाने के मुंशी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान सिपाही से उनकी फोन पर बात चल रही थी। जिसको लेकर वह आक्रोशित हो गये। थाने में बहेड़ी के दरोगा की पिस्टल निकालकर उन्होंने फायर कर दिया। गोली फर्श और दीवार पर लगी। फायरिंग को लेकर थाने में हड़कंप मच गया।

मामले की जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों को लगी। इसके बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह को रात में ही जांच के लिए भेजा। जांच में मोनू योगेश के बीच महिला सिपाही को लेकर झगड़े की बात सामने आई। मनोज योगेश का दोस्त है। इसको लेकर पूरी रिपोर्ट एसपी क्राइम ने एसएसपी को सौंप दी। जिस पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर बहेड़ी सत्येंद्र सिंह भड़ाना, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सिपाही योगेश, मोनू, सिपाही मनोज को सस्पेंड कर दिया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।

थानों में खाकी की मोहब्बत से हो रही फजीहत

थानों में दरोगा इंस्पेक्टर सिपाहियों के बीच मोहब्बत पुलिस की गरिमा, अनुशासन और जनता के बीच विश्वास को तार-तार कर रही है। पिछले दिनों शहर के थाने में इंस्पेक्टर और महिला सिपाही के बीच संबंधों को लेकर पर्चे फेंके गए थे। अब ताजा मामला बहेड़ी थाने का है। बहेड़ी थाने में पिछले काफी दिनों से सिपाहियों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर कहासुनी चल रही है। उनके फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। लेकिन मामले को लगातार दबाया जाता रहा। ऐसे ही एक मामले में एक हॉस्पिटल में दरोगा ने सिपाही पर बाइक चढ़ा दी थी। वहीं एक दूसरे थाने में तैनात सिपाही का चौकी इंचार्ज के साथ अफेयर चल रहा था। चौकी इंचार्ज के मोबाइल से सिपाही के न्यूड फोटो वायरल किए गए।

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, इंस्पेक्टर बहेड़ी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। सीओ बहेड़ी को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। थाने में अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Avinash Roy

Recent Posts

रेलवे ने जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस के ICF कोच को बदलकर LHB रैक से चलाने का लिया निर्णय

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : रेलवे ने जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस के आइसीएफ…

51 मिन ago

बिहार का मौसम: घरों में AC और कूलर बंद, सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास, दिन में तीखी धूप

उत्तर बिहार वालों के लिए अच्छी खबर है! अगले चार दिन तक मौसम साफ रहेगा,…

1 घंटा ago

दिन व रात के तापमान में आयेगी गिरावट, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा द्वारा पूर्वानुमान जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/पूसा :- उत्तर बिहार के जिलों में अगले…

1 घंटा ago

समस्तीपुर रेल मंडल: चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत दरभंगा में चलती ट्रेन…

2 घंटे ago

बिहार: 4 साल पहले जिस महिला की हुई थी हत्या, वो जिंदा घूमती मिली, पति समेत ससुरालवालों ने काटी थी जेल

भोजपुर जिले में चार साल पूर्व जिस महिला की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी…

2 घंटे ago

IAS संजीव हंस और और पूर्व MLA गुलाब यादव गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले ED का बड़ा एक्शन

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को प्रवर्तन निदेशालय…

2 घंटे ago