मुजफ्फरपुर में बड़ी बैंक लूट, तीन अपराधियों ने ICICI बैंक से 13 लाख से ज्यादा की लूट की
बिहार में एक बार फिर से बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस बार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में तांडव मचाया है। मुजफ्फरपुर सदर थाने से सटे आईसीआईसीआई बैंक शाखा में लूट की इस वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। बैंक से 13 लाख 83 हजार रुपये कैश लूट लिए गए हैं।
घटना को लेकर जो पहली जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मुजफ्फरपुर गोबरसही स्थित आईसीआईसीआई की शाखा में लूट की घटना हुई है। अपराधी यहां बैंक लूट के इरादे से पहुंचे और हथियार के दम पर 13 लाख से ज्यादा की रकम लूटने के बाद चलते बने।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और वह अपराधियों की सुराग लगाने में जुटी हुई है। बैंक लूट की वारदात जहां हुई है उससे महज 200 मीटर की दूरी पर ही सदर थाना है। यह बताता है कि अपराधियों के ऊपर कानून और पुलिस का कोई डर काम नहीं कर रहा है।