समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पटना में CBI की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ NHAI का CGM, 60 लाख रुपये भी बरामद

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। CBI की टीम ने एक बार फिर पटना में छापेमारी की है। सीबीआई ने NHAI के सीजीएम के 8 ठिकानों पर एक साथ रेड किया है। इस दौरान सीबीआई अबतक 60 लाख रुपए बरामद कर चुकी है। CBI की टीम ने एनएचएआई पटना के सीजीएम को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही निजी कंपनी के दो अन्य कर्मियों की भी गिरफ्तारी हुई है।

जानकारी के मुताबिक CGM, एनएचएआई, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना और DGM, एनएचएआई, पटना समेत अन्य के खिलाफ नासिक स्थित निजी कंपनी के अधिकारियों से बढ़े हुए बिलों को साफ करने, माप पुस्तकों में हेरफेर आदि के पक्ष में रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में सीबीआई की टीम 8 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150