समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पटना में अचानक बढ़ गई बकरी के दूध की डिमांड, कारण जान आप हो जाएंगे हौरान

IMG 20210427 WA0064 01

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

पटना: राजधानी पटना में डेंगू का कहर जारी है. अब तक हजारों लोग इससे पीड़ित हो चुके हैं. शहर के सभी बड़े अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, इससे बकरी के दूध की डिमांड काफी बढ़ गई है. इसके अलावा आयुर्वेदिक दुकानों पर पपीते के पत्ते के एक्सट्रैक्ट वाले टेबलेट की भी डिमांड काफी बढ़ गई है.

बकरी का दूध 1200 से 1500 रुपये प्रति लीटर

डेंगू का प्रकोप बढ़ने के साथ ही बकरी के दूध की कीमत तो 1200 से 1500 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गयी है, जो पहले 400 से 450 रुपये प्रति लीटर था. बेली रोड के रुकनपुरा स्थित बकरी बाजार में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. सभी लोग यहां बकरी के दूध का डिमांड कर रहे हैं. लेकिन दूध ही कम पड़ जा रही है.

IMG 20220728 WA0089

बता दें कि बकरी काफी कम दूध देती है, एक बकरी आधा लीटर से डेढ़ लीटर तक ही दूध देती है. ऐसे में दूध की किल्लत हो रही है और लोगों में डिमांड काफी है. वहीं, फलों की भी मांग काफी बढ़ गयी है, जिनके सेवन से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ता है. अचानक मांग बढ़ने से फल कारोबारियों ने भी कीवी के दाम बढ़ा दिये हैं. पहले 110 रुपये में तीन पीस कीवी मिल रहा था. लेकिन अब 120 से 130 रुपये प्रति तीन पीस बिक रहा है. यह इराक से मुंबई होते हुए पटना आता है. इसी तरह डाभ 60 से 70 रुपये प्रति पीस मिल रहा है.

IMG 20220828 WA0028

रुकनपुरा में लोग बकरी के दूध के लिए पहुंच रहे हैं

लोग रुकनपुरा के अलावा शहर के कई स्थानों पर बकरी के दूध ढूंढ रहे हैं. लेकिन अभी इसकी समस्या सभी जगह बनी हुई है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से बकरी के दूध की डिमांड बढ़ गई है. बताया जाता है कि बकरी के दूध में काफी मात्रा में विटामिन मिलता है, कैल्शियम मिलता है, पोटैशियम मिलता है और यह शरीर में प्लेटलेट्स को काफी तेजी से बढ़ाते हैं. जिससे डेंगू के मरीज जल्दी रिकवर होते हैं.

1 840x760 1

कुल 994 मरीजों की संख्या हुई

राजधानी पटना के सिर्फ तीन बड़े अस्पतालों में बीते 24 घंटे में 115 नए मरीज मिले हैं. पटना जिले में बीते 24 घंटे में कुल 350 पाए गए हैं. अब राजधानी में प्रतिदिन 100 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं वहीं, अब राजधानी पटना में नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 994 पहुंच गयी है.

सबसे अधिक आइजीआइएमएस में 39, एनएमसीएच व पीएमसीएच में 38-38 नये मरीज मिले हैं. 24 घंटे के अंदर 13 मरीज संबंधित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भर्ती किये गये हैं. नये डेंगू मरीजों में 16 बच्चे व 18 किशोर हैं. नये मरीज मलाही पकड़ी, पुनाईचक, ट्रांसपोर्ट नगर, मछली गली, समनपुरा, फ्रेंड कॉलोनी, पुलिस लाइन, फुलवारी, राजीव नगर, अशोक नगर, पत्रकार नगर, शास्त्रीनगर, महेंद्रू के हैं.

IMG 20211012 WA0017

IMG 20220928 WA0044

JPCS3 01

Picsart 22 09 15 06 54 45 312

IMG 20220915 WA0001

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150