बिहार: छापेमारी के लिए गई पुलिस टीम पर अपराधियों का हमला, गोली लगने से सिपाही की मौत, 1 ग्रामीण भी घायल
बिहार के सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. शराब की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम जब वापस लौट रही थी तो अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस हमले में एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई. गोलीबारी की चपेट में एक ग्रामीण भी आ गया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है. पुलिस टीम पर हमले की घटना से पूरा महकमा स्तब्ध है. इस घटना के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है.
बता दें कि बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शराब का सेवन करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद बिहार में शराब की खेप लगातार पहुंच रही है. शराब तस्कर हर दिन तस्करी के नए-नए रास्ते अपना रहा है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम पर हमले की यह घटना सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव के समीप की है. सिसवन थाना की पुलिस शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी. पुलिस टीम छापामारी कर लौट रही थी, तभी सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव के समीप कुछ लोग बैठे थे. पुलिस उन्हें खदेड़ना शुरू किया तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अचानक हुए हमले में एक सिपाही वाल्मीकि यादव और एक ग्रामीण सेराजुद्दीन को गोली लग गई. गोली लगने से सिपाही वाल्मीकि यादव की मौत हो गई, वहीं ग्रामीण सेराजुद्दीन घायल हो गए. घायल ग्रामीण का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है.
अपराधियों के हमले में मारे गए सिपाही की पहचान कर ली गई है. मृतक जवान का नाम वाल्मीकि यादव है. वह पटना जिला के मसौढ़ी के रहने वाले थे. वाल्मीकि यादव सिसवन थाना में पदस्थापित थे. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे बैठे कुछ लोगों को पुलिस ने जब खदेड़ना शुरू किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. इस हमले में सिपाही को गोली लग गई थी. ग्रामीण सेराजुद्दीन गोलीबारी की आवाज सुनकर जैसे ही उठे कि उन्हें भी गोली लग गई. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अपराधी कौन थे और सड़क किनारे क्या कर रहे थे.
पुलिस के साथ हाथापाई
कुछ दिनों पहले मधुबनी में पुलिस टीम के साथ बदसलूकी की गई थी. मद्य निषेध कंट्रोल रूम पटना से सकरी पुलिस को शराब बेचने की शिकायत मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम सकरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी प्रदीप महतो के घर जांच करने पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही आरोपी विरोध के साथ हंगामा करने लगे. पुलिस ने आरोपियों को बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर घर की तलाशी ली जाएगी, लेकिन आरोपी पुलिस के साथ हाथापाई व गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान 2 पुलिस पदाधिकारी के साथ बदसलूकी व हाथापाई करने के साथ उनकी वर्दी तक फाड़ दी गई थी.