समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में अब होगा ‘नो बैग डे’ और अनिवार्य खेल ‘पीरियड’

बिहार सरकार छात्रों के बस्ते का बोझ कम करने के लिए स्कूलों में नो बैग डे नियम और सप्ताह में कम से कम एक बार अनिवार्य खेल का पीरियड शुरू करने की तैयारी में है. यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी.

नहीं होगी किताबों की जरूरत

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस आशय की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि साप्ताहिक नो बैग डे में कार्य आधारित व्यावहारिक कक्षाएं होंगी. उन्होंने कहा, सप्ताह में कम से कम एक बार, छात्र अपने टिफिन बॉक्स के साथ ही स्कूल आएंगे. उस दिन उन्हें किताबें ले जाने की जरूरत नहीं होगी. दिन व्यावहारिक और अनुभवात्मक चीजें सीखने के लिए समर्पित होगा. इस तरह की नीति का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल करना है, जो उनके सीखने पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

IMG 20220723 WA0098

दीपक कुमार सिंह ने कहा, स्कूल प्राधिकारियों को ऐसी गतिविधियों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना चाहिए. यह कदम निश्चित रूप से छात्रों में सकारात्मक बदलाव लाएगा, जिससे उनकी सीखने की क्षमता में भी सुधार होगा. क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में हमारे छात्रों के प्रभावशाली प्रदर्शन से उत्साहित होकर, हम विद्यालयों में अनिवार्य खेल पीरियड शुरू करेंगे.

IMG 20220828 WA0028

उन्होंने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है और इसे सरकारी और निजी दोनों विद्यालयों में लागू किया जाएगा. राज्य के कला, संस्कृति और युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सप्ताह में कम से कम एक बार खेल का पीरियड शुरू करने पर कहा, हमारा विभाग इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है. मैं राज्य के शिक्षा मंत्री से मिलूंगा और उन्हें विस्तृत प्रस्ताव सौंपूंगा.

IMG 20220728 WA0089

उन्होंने आगे कहा कि यह गर्व की बात है कि राज्य के खिलाड़ियों ने हाल ही में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, अगर स्कूलों में खेल का पीरियड शुरू किया जाता है, तो हम बहुत शुरुआती स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान कर पाएंगे. सरकार तदनुसार उन्हें राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए तैयार करेगी. ‘

IMG 20220915 WA01111 840x760 1IMG 20211012 WA0017JPCS3 011 840x760 1IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074