समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

शराब तस्‍करी का नायाब तरीका, पुल‍िसवाले भी नहीं पकड़ सकते 50 लाख की शराब, अगर ना पलटती ट्रक तो..

कहावत है तू डाल डाल तो मैं पात पात! शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस और शराब तस्करों के बीच कुछ इसी तरह नाता है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है जहां कचरे से लदा एक ट्रक पलट गया, जिसके बाद काफी देर तक ट्रक ऐसे ही पलटा रहा. जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो क्रेन से ट्रक हटवाया गया, लेकिन जब ट्रक की जांच की गई तो सबके होश उड़ गए. ट्रक के अंदर से लाखों के विदेशी शराब बरामद किए गए.

मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के डुमरी फरदो का है, जहां एक ट्रक पलट गया. ट्रक का कचरा रोड पर फैल गया, जिसके बाद ड्राइवर और खलासी दोनों फरार हो गया. वहीं, मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.

IMG 20220723 WA0098

पुलिस ने ट्रक को उठवाने का काम शुरू किया. ट्रक उठवाने के बाद चालक व खलासी की खोजबीन की गई, लेकिन वे नहीं मिले. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले आई. वहां छानबीन के दौरान पुलिस की नजर ट्रक पर रखे कचरे की ओर गई. शक के आधार पर पुलिस ने कचरे की तलाशी लेनी शुरू की तो ट्रक में बने तहखाने का पता लगा. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो भीतर में रखी भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. बरामद शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

IMG 20220728 WA0089

बताया जा रहा है कि धंधेबाजों ने ट्रक के भीतर तहखाना बना रखा था. उसमें शराब भरकर कचरा लोड किया गया था ताकि, पुलिस वहां तक पहुंच ही नहीं सके. पुलिस बरामद शराब की पेटियों व बोतलों की गिनती कर रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक पर हिमाचल प्रदेश का नंबर लगा हुआ था. इधर, सदर थानाध्यक्ष का कहना है कि कचरा लदे ट्रक के पलटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और इसी की छानबीन में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. जांच की जा रही है.

IMG 20220828 WA0028

IMG 20220915 WA0111Picsart 22 09 15 06 54 45 312JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074