Bihar

बिहार के ऐतिहासिक ‘सुल्तान पैलेस’ को ढहाने के आदेश पर रोक, हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार से मांगा जवाब

पटना हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक ‘सुल्तान पैलेस’ को तोड़ने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही इसका आदेश देने पर हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है. सरकार ने कुछ दिन पहले इस इमारत को तोड़ने का आदेश जारी किया था. ये इमारत 100 साल पुरानी है. सुल्तान पैलेस को ध्वस्त करने के खिलाफ याचिका दायर करने वाले वकील के मुताबिक, अदालत ने बैरिस्टर सर सुल्तान अहमद द्वारा वर्ष 1922 में इस इमारत का निर्माण कराया गया था. उस समय इस इमारत को बनाने में दो साल लगे थे और इस पर तीन लाख रुपए खर्च किए गए थे. इस इमारत को जिस शैली में बनाया गया, वह बेहतरीन है. अब सुल्तान पैलेस को परिवहन भवन के तौर पर भी जाना जाता है.

सुल्तान पैलेस को ध्वस्त करने के खिलाफ पटना के एक युवा वकील ने जनहित याचिका दायर की थी और यह मामले की पहली सुनवाई थी. उनकी ओर से वकीलों की एक टीम अदालत के समक्ष उपस्थित हुई. अदालत में पेश हुई वकीलों की टीम में शामिल एक अधिवक्ता ने बताया कि पटना स्थित सुल्तान पैलेस को ध्वस्त करने के बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ ‘अमरजीत बनाम भारतीय संघ’ शीर्षक से यह याचिका दायर की गई.

अधिवक्ता ने बताया, ‘‘मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति एस. कुमार की पीठ ने सुल्तान पैलेस को ध्वस्त करने पर रोक लगा दी है.’’ अदालत ने बिहार सरकार को इस बारे में जवाब देने को कहा है कि उसने 100 साल पुरानी धरोहर इमारत ध्वस्त करने का फैसला क्यों किया है. उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को ‘आठ हफ्ते’ में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. याचिकाकर्ता और वकील अमरजीत (28) ने कहा कि एक न्यायाधीश ने राजस्थान के उदाहरण का हवाला दिया, जहां धरोहर इमारतों का जीर्णोद्धार अलग-अलग उद्देश्यों के लिए किया गया है या उन्हें होटल में तब्दील कर दिया गया है.

गौरतलब है कि राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने मध्य जून में घोषणा की थी कि मंत्रिमंडल ने पटना में तीन ‘पॉंच सितारा होटल’ बनाने की मंजूरी दी है, जिनमें से एक होटल वीर चंद पटेल मार्ग पर उस स्थान बनाया जाएगा, जहां सुल्तान पैलेस स्थित है.

Avinash Roy

Recent Posts

योगी सरकार ने नीतीश, लालू, तेजस्वी को प्रयागराज महाकुंभ का न्योता भेजा; दो मंत्री आए निमंत्रण पहुंचाने

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार…

3 घंटे ago

18 साल के गुकेश डी बने वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई, शतरंज में चीन की बादशाहत खत्म

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  गुकेश डी ने 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का…

6 घंटे ago

सरायरंजन आरटीपीएस कार्यालय से 48 घंटे में बनेंगे प्रमाण पत्र, अंचल राजस्व अधिकारी ने दी जानकारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/सरायरंजन :-

7 घंटे ago

समस्तीपुर के स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को CM नीतीश ने किया सम्मानित, बताया- IPL के बाद का अपना प्लान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रहने वाले स्टार क्रिकेटर…

7 घंटे ago

समस्तीपुर में 22 उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, 10 लाभुकों को 17.75 लाख की स्वीकृति

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी…

7 घंटे ago

‘मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा…’, लालू के बड़े लाल ने फिर इस सीट पर ठोका दावा

तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके…

7 घंटे ago