बेगूसराय गो’लीकांड के आरोपी सुमित का 2 महीने पुराना वीडियो आया सामने; स्थानीय गुंडों ने बुरी तरह पीटा था
बेगूसराय में 13 सितंबर को NH पर गोलीकांड करनेवाले गैंग को पकड़कर पुलिस ने भले ही जेल भेज दिया हो। पर, खुलासे के बाद भी कुछ अनसुलझे सवाल रह गए हैं। गिरफ्तार चार युवकों में से पुलिस ने दो को गोली चलाने वाला और 2 को मास्टरमाइंड बताया है। उनमें से गोली चलाने वाले एक युवक सुमित का 2 महीने पुराना वीडियो सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि सुमित को बीच सड़क पर लिटाकर कुछ लड़के लात-मुक्के, घूंसे और बेल्ट से पीट रहे हैं। इतना ही नहीं, पीटने वाले युवक यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि तुमने बादशाह को मारा, बोलो- बादशाह तेरा बाप। सुमित की इतनी बेरहमी से पिटाई की जाती है कि उसका सिर फूट जाता है।
मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सुमित की पिटाई करने वाले लोकल गैंग के लड़के हैं। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है।
इलाके के लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार, सुमित अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में छोटी-मोटी घटनाओं में संलिप्त रहता था। हालांकि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, बेगूसराय गोलीकांड से पहले उसके ऊपर 307 और आर्म्स एक्ट का एक केस दर्ज है। पुलिस जिस प्रकार से सुमित के द्वारा एनएच पर सीरियल शूटिंग की वारदात को अंजाम देने का दावा मैनुअल और टेक्निकल जांच के आधार पर कर रही है, भले ही वह सही हो, पर सुमित की पिटाई के इस वीडियो ने कई सवाल खड़े किए हैं?
सवाल यह कि 2 महीने पहले सुमित अपनी इस बेरहमी से पिटाई के बाद जिले में दहशत फैलाने की हिम्मत कहां से ला पाया? या फिर इस घटना के बाद से ही सुमित के अंदर बदले की आग भड़क रही थी?
इनपुट: दैनिक भास्कर