बिहार: टीचर्स डे पर कट्टे से केक काट टीचर ने बनाया भौकाल, अब पुलिस कर रही तलाश
बिहार के छपरा में टीचर्स डे पर एक शिक्षक को छात्रों के बीच भौकाल जमाना भारी पड़ गया। दरअसल, टीचर ने छात्रों द्वारा लाए गए केक को देशी कट्टे (बंदूक) से काट दिया, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। अब हाल ऐसा हो गया है कि मास्टर साहब के पीछे पुलिस पड़ गई है।
टीचर चलाते हैं छपरा में स्कूल
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बिहार के छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार का है। जिस टीचर ने कट्टे से केक काटा है उसकी पहचान अफज़ल के रूप में हो गई है। अफज़ल, शनिचरा बाजार में जैना पब्लिक स्कूल को संचालित करते हैं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 5 सितंबर यानी टीचर्स डे का है।
हाथ में देशी कट्टा लिए दिखे टीचर
टीचर्स डे के चलते स्कूल के छात्रों ने अफज़ल के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें केक मंगाया गया था। छात्रों ने अफज़ल के सम्मान में 5 केक मंगाए थे, जिन पर उनका नाम लिखा था। वीडियो में दिखता है कि जैना पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अफज़ल हाथ में देशी कट्टा लिए हुए छात्रों से घिरे हुए हैं।
स्टूडेंट बोले तो कट्टे का काट दिया केक
टीचर के आसपास में मौजूद छात्र उत्साह में दिख रहे हैं और वह वीडियो में यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि ‘सर केक काटिए…’ इसके बाद ही अफज़ल कट्टे से मेज पर रखे 5 केक को काट देते हैं। टीचर द्वारा कट्टे से केक काटने का वीडियो तो वायरल है ही बल्कि उनके कई फोटो भी वायरल है, जिनमें वह कट्टे और केक के साथ फोटो सेशन कराते दिखे हैं। हैरानी भरी बात यह है कि अफज़ल के द्वारा यह तब किया जा रहा था जब उसके आसपास कई छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद थे।
स्थानीय प्रशासन बोला- वायरल वीडियो पर जांच जारी
इस वीडियो और फोटो के संबंध में स्थानीय थाने के प्रभारी मोहम्मद जकारिया ने कहा है कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जा रही है। टीचर की पहचान कर ली गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि कई फोटो के अलावा वीडियो में टीचर कट्टे के साथ दिखे हैं, ऐसे में वीडियो की जांच पूरी होने के बाद ही आगे कदम उठाया जाएगा।