Bihar

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में 100 करोड़ के गबन मामले में दो कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ

मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं में सौ करोड़ रुपये के गबन के मामले में पुलिस की विशेष टीम ने दो बैंक कर्मियों को हिरासत में लिया है। इन बैंक कर्मियों को गबन से संबंधित फाइलों की जानकारी है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में इनसे कई सुराग मिले हैं। उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई है। हाईकोर्ट ने वरीय पुलिस अधीक्षक को स्वयं को मामले का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है। इधर, नगर पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि साक्ष्य संकलन को लेकर दो कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

आगे जांच की कोर्ट से अनुमति

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की लगभग 125 शाखाओं में सौ करोड़ रुपये के गबन की आगे जांच करने की कोर्ट ने अनुमति दे दी है। मामले के विवेचक काजीमोहम्मदपुर थाना के दारोगा संजय दुबे की अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह अनुमति दी है। पुलिस ने इस मामले की जांच बंद कर कोर्ट में अंतिम प्रपत्र दाखिल कर दिया था। पुलिस ने मामले के सूचक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्व आंतरिक आडिटर नवनीत कुमार के विरुद्ध गलत तथ्य पेश करने के आरोप में मुकदमा चलाने की अनुमति देने की प्रार्थना की थी। इसके विरुद्ध नवनीत कुमार की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई।

इस याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत को इस मामले का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया। इसके लिए मामले की आगे की जांच के लिए कोर्ट से अनुमति लेने की कानूनी बाध्यता के कारण पुलिस की ओर से कोर्ट में अर्जी दाखिल करनी पड़ी। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले के सूचक नवनीत कुमार से उन्होंने कई बिंदुओं पर जानकारी ली। इसके बाद बैरिया स्थित बैंक की शाखा में जाकर वहां फाइलों को खंगाला।

यह है मामला

बैंक के पूर्व आडिटर नवनीत कुमार ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। परिवाद की सुनवाई के बाद कोर्ट ने काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए थे। इस आदेश के आलोक में इस साल 20 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसमें बैंक के पूर्व चेयरमैन इंद्रमोहन उतरेजा, महाप्रबंधक महेंद्र कुमार, मुख्य प्रबंधक कार्मिक रमेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक राजन कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक रियाजुद्दीन अहमद, अनूप कुमार झा क्षेत्रीय अधिकारी रमेश कुमार मिश्रा व बीएम मोहित सहित आठ को नामजद आरोपित बनाया गया था। प्राथमिकी में कहा गया कि बैंक की 125 शाखाओं की आंतरिक आडिट की गई। इसमें सौ करोड़ से अधिक की राशि की गबन का पता चला।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर: तीन दिनों बाद कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला युवक का शव, पत्नी ने जताया ह’त्या की आशंका, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का है इंतजार

समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर पंचायत के अकहा विशनपुर गांव…

47 minutes ago

बिहार के सवा करोड़ उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; 40 पैसे यूनिट सस्ती मिलेगी बिजली, 15995 करोड़ मंजूर

राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के लिए राज्य सरकार चालू वित्तीय वर्ष…

1 hour ago

समस्तीपुर के दो हथियार तस्कर मुंगेर में हुए गिरफ्तार, जिले में हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  मुंगेर/समस्तीपुर :- मुंगेर पुलिस ने गुरुवार की रात…

2 hours ago

समस्तीपुर में निकाय कर्मियों ने मानदेय बढ़ाने की उठाई मांग, महासंघ को मजबूत करने पर हुई चर्चा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नगर निगम…

2 hours ago

बीवी और बच्चे को छोड़ दूसरी शादी रचा रहा था पति, तभी पहुंच गई पहली पत्नी, और फिर…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  रोहतास जिले के विक्रमगंज की स्थानीय पुलिस ने…

12 hours ago

SP ने मोहिउद्दीननगर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, CSP लूटकांड में शामिल 6 नकाबपोश लुटेरे चिह्नित, जल्द होगा खुलासा!

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- एसपी अशोक मिश्रा ने शनिवार को…

14 hours ago