समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में आज से शुरू होगा बालू का खनन; लोगों को राहत, पुराने ठेकेदारों को ही 3 माह का एक्सटेंशन, महंगा नहीं होगा बालू

बिहार में तीन महीने से बंद बालू खनन आज से दोबारा शुरू हो जाएगा। पुराने बंदोबस्तधारी ही अगले तीन माह तक बालूघाटों से बालू का उत्खनन करेंगे। उन्हें सरकार ने विस्तार दे दिया है। बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन ने पुराने बंदोबस्तधारियों के खनन की अवधि 25 दिसंबर तक बढ़ा दी है। यह प्रावधान शनिवार 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। हालांकि इसके पहले उन्हें निर्धारित अवधि के लिए रॉयल्टी की राशि फिर से जमा करनी होगी। खनन शुरू होने से बालू की कीमतों में गिरावट की संभावना है। निर्माण कार्य करा रहे लोगों को राहत मिल सकती है।

बिहार में इस समय बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत जिलावार जिलाधिकारी के नेतृत्व में बालूघाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है। अलग-अलग जिलों में अलग-अलग बालू घाट नीलाम होंगे। इस प्रक्रिया में दो-तीन महीने का समय लग सकता है। लिहाजा खान एवं भूतत्व विभाग ने पुराने बंदोबस्तधारियों को ही खनन की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है। इससे सूबे में बालू की किल्लत नहीं होगी। एनजीटी के प्रावधान के तहत प्रदेश में जुलाई से सितंबर तक बालू खनन नहीं होता है।

IMG 20220723 WA0098

अब नए प्रावधान के साथ बालू घाटों की नीलामी

नई नीति के अनुसार अक्टूबर से नए बालू घाटों की अगले 5 सालों के लिए जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट (डीएसआर) के आधार पर ई-नीलामी से बंदोबस्ती होगी। डीएसआर में खनन योग्य बालू की मात्रा और स्वामित्व दर को आधार बनाया गया है। ऐसे में बालू की कीमत जिलों में बाजार से तय होगी। आपात स्थिति में बालू की कीमत को जिला प्रशासन नियंत्रित कर सकता है।

IMG 20220728 WA0089

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने सभी जिलों की जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की। इसमें वहां बालू घाट, बालू की खनन योग्य मात्रा आदि की विस्तृत जानकारी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सूबे में नए प्रावधान के अनुसार बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है।

IMG 20220828 WA0028

JPCS3 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220915 WA00011 840x760 1Picsart 22 09 15 06 54 45 312IMG 20220928 WA0044IMG 20220331 WA0074