समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: लड़कियों ने अपनी कॉपी में लिखी थी अश्‍लील बातें, प‍िता ने पूछा तो बोलीं-मास्‍टर साहब ने आज यही पढ़ाया है, अभिभावकों का जमकर हंगामा

बिहार के भागलपुर जिले में सुल्‍तानगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर मध्य विद्यालय में स्कूल के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने जमकर हंगामा कर दिया। कक्षा-6 की छात्राओं ने अभिभावकों से बताया कि अविनाश सर हमेशा गंदी-गंदी हरकतें करते हैं। कल श्यामपट पर अश्लील बातें लिखकर पढ़ाने लगे।

बता दें कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने जो कुछ पढ़ाया उसे सारी बच्चियों ने कापी में नोट कर लिया। घर जाने पर जब बच्‍च‍ियों के परिजन ने कॉपी चेक किया तो पूछा यह क्‍या‍ लिखी हो, छात्राओं ने जवाब दिया आज तो स्‍कूल में मास्‍टर साहब ने यही पाठ पढ़ाया है। श्‍यामपट में यही लिखकर पढ़ाए हैं।

IMG 20220723 WA0098

इसके बाद कुछ अन्‍य छात्राओं ने अभिभावकों ने इसकी सूचना हुई। सभी की कॉपी में कई दिनों से इसी सब तरह की बात लिखी हुई थी। गुस्‍से में काफी संख्‍या में अभिभावक अपने-अपने बच्‍चोंं के साथ स्‍कूल पहुंच गए। इसके बाद स्कूल हंगामा काट दिया। अपनी बच्चियों की कापी में कुछ अश्लील भाषाओं का प्रयोग देख अभिभावक कुपित थे। सारे अभिभावक एकजुट होकर विद्यालय पहुंचे। हंगामा करते हुए अभिभावक उक्त शिक्षक को स्कूल से हटाने और कठोर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। हंगामा देखकर और भी भीड़ स्कूल में जमा होने लगी।

IMG 20220728 WA0089

माहौल बिगड़ता देख आरोपित शिक्षक अविनाश कुमार स्कूल छोड़कर भाग गया। कक्षा-6 की छात्राओं ने बताया कि अविनाश सर हमेशा किताबों से हटकर पढ़ाते हैं। हम लोगों के साथ गंदी हरकतें करते हैं। पढ़ाने के दौरान अश्लील शब्दों का प्रयोग भी करते हैं। छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि जिस तरह से बच्चों की कापी में अश्लील भाषा लिखाई गई उससे बच्चों की मानसिकता पर गहरा असर पड़ेगा। ऐसी भाषा का प्रयोग एक शिक्षक को शोभा नहीं देता है। शिक्षक ही मर्यादा भूल रहे हैं।

1 840x760 1

गौरतलब है कि आरोपित शिक्षक अविनाश कुमार पर पहले भी बच्चों के साथ छेड़खानी के आरोप लग चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके स्थानांतरण को लेकर हम लोगों ने कई बार विभाग को अवगत कराया। इसके बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

IMG 20220928 WA0044

शिक्षक अविनाश कुमार ने अपनी सफाई में कहा है कि प्रधानाध्यापक के निर्देश पर मैं बच्चों को विज्ञान पढ़ा रहा था। उसमें बच्चों के जन्मकाल से उसके विकास तक की वृहद जानकारी दी जा रही थी। मेरी ऐसी कोई भी मनसा नहीं थी जैसा अभिभावक और बच्चे समझ रहे हैं। गलत अर्थ निकालकर अभिभावक आरोप लगा रहे हैं।

शिक्षक अविनाश कुमार को तत्काल प्रभाव से मध्य विद्यालय दुधैला में स्थानांतरित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई के लिए भी पत्र लिखा जाएगा। –रेखा भारती, बीईओ”

JPCS3 01IMG 20220915 WA0001IMG 20211012 WA0017Picsart 22 09 15 06 54 45 312IMG 20220331 WA0074