Bihar

बिहार: लड़कियों ने अपनी कॉपी में लिखी थी अश्‍लील बातें, प‍िता ने पूछा तो बोलीं-मास्‍टर साहब ने आज यही पढ़ाया है, अभिभावकों का जमकर हंगामा

बिहार के भागलपुर जिले में सुल्‍तानगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर मध्य विद्यालय में स्कूल के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने जमकर हंगामा कर दिया। कक्षा-6 की छात्राओं ने अभिभावकों से बताया कि अविनाश सर हमेशा गंदी-गंदी हरकतें करते हैं। कल श्यामपट पर अश्लील बातें लिखकर पढ़ाने लगे।

बता दें कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने जो कुछ पढ़ाया उसे सारी बच्चियों ने कापी में नोट कर लिया। घर जाने पर जब बच्‍च‍ियों के परिजन ने कॉपी चेक किया तो पूछा यह क्‍या‍ लिखी हो, छात्राओं ने जवाब दिया आज तो स्‍कूल में मास्‍टर साहब ने यही पाठ पढ़ाया है। श्‍यामपट में यही लिखकर पढ़ाए हैं।

इसके बाद कुछ अन्‍य छात्राओं ने अभिभावकों ने इसकी सूचना हुई। सभी की कॉपी में कई दिनों से इसी सब तरह की बात लिखी हुई थी। गुस्‍से में काफी संख्‍या में अभिभावक अपने-अपने बच्‍चोंं के साथ स्‍कूल पहुंच गए। इसके बाद स्कूल हंगामा काट दिया। अपनी बच्चियों की कापी में कुछ अश्लील भाषाओं का प्रयोग देख अभिभावक कुपित थे। सारे अभिभावक एकजुट होकर विद्यालय पहुंचे। हंगामा करते हुए अभिभावक उक्त शिक्षक को स्कूल से हटाने और कठोर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। हंगामा देखकर और भी भीड़ स्कूल में जमा होने लगी।

माहौल बिगड़ता देख आरोपित शिक्षक अविनाश कुमार स्कूल छोड़कर भाग गया। कक्षा-6 की छात्राओं ने बताया कि अविनाश सर हमेशा किताबों से हटकर पढ़ाते हैं। हम लोगों के साथ गंदी हरकतें करते हैं। पढ़ाने के दौरान अश्लील शब्दों का प्रयोग भी करते हैं। छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि जिस तरह से बच्चों की कापी में अश्लील भाषा लिखाई गई उससे बच्चों की मानसिकता पर गहरा असर पड़ेगा। ऐसी भाषा का प्रयोग एक शिक्षक को शोभा नहीं देता है। शिक्षक ही मर्यादा भूल रहे हैं।

गौरतलब है कि आरोपित शिक्षक अविनाश कुमार पर पहले भी बच्चों के साथ छेड़खानी के आरोप लग चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके स्थानांतरण को लेकर हम लोगों ने कई बार विभाग को अवगत कराया। इसके बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

शिक्षक अविनाश कुमार ने अपनी सफाई में कहा है कि प्रधानाध्यापक के निर्देश पर मैं बच्चों को विज्ञान पढ़ा रहा था। उसमें बच्चों के जन्मकाल से उसके विकास तक की वृहद जानकारी दी जा रही थी। मेरी ऐसी कोई भी मनसा नहीं थी जैसा अभिभावक और बच्चे समझ रहे हैं। गलत अर्थ निकालकर अभिभावक आरोप लगा रहे हैं।

शिक्षक अविनाश कुमार को तत्काल प्रभाव से मध्य विद्यालय दुधैला में स्थानांतरित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई के लिए भी पत्र लिखा जाएगा। –रेखा भारती, बीईओ”

Avinash Roy

Recent Posts

‘नहीं आओगे तो तुम्हारी जान भी जाएगी’, मोरवा विधायक रणविजय साहू को फोन पर मिली धमकी

लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…

4 मिनट ago

पूसा स्टेशन पर बंगाल के कारोबारी के बैग से 12 लाख रुपये के आभूषण की चोरी मामले में अलग-अलग जगहों से 5 गिरफ्तार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- खुदीराम बोस पूसा रोड रेलवे स्टेशन…

50 मिनट ago

खेलो इंडिया यूथ और पैरा गेम्स बिहार में होंगे, हॉकी के बाद बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी मिली

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…

9 घंटे ago

समस्तीपुर : 70 साल के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड और पाएं मुफ्त इलाज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…

9 घंटे ago

DM ने समीक्षा बैठक में कई अधिकारियों को लगायी फटकार, दर्जनों अधिकारियों का वेतन बंद कर जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…

10 घंटे ago

शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर और शिक्षक, पुलिस की गाड़ी तक टांगकर ले जाना पड़ा

शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…

12 घंटे ago