समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: औरंगाबाद में सिलेंडर फटा, छठ पर प्रसाद बनाने में जुटा था परिवार, 25 से 30 लोग झुलसे, कई गंभीर

औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज मोहल्ले के वार्ड नं 24 में शनिवार की अल सुबह करीब 2:30 बजे के आसपास सिलेंडर फट गया. घटना में 25 से 30 लोगों के झुलसे होने की खबर है. इसमें कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हैं. मोहल्ले के अनिल गोस्वामी के घर में छठ हो रहा था. परिवार के सभी सदस्य प्रसाद बनाने में जुटे थे. इसी दौरान गैस रिसाव के बाद आग तेजी से धधक उठा. घटना के बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई. मोहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग तुरंत काबू नहीं कर सके.

मोहल्ले के लोगों ने नगर थाने की पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दी. मौके पर पुलिस के साथ दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गई. आग की लपटें तेज होने के बाद अचानक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इसमें करीब 25 से 30 लोग झुलस गए और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

IMG 20220723 WA0098

कई लोग नर्सिंग होम में भी भर्ती

बताया जाता है कि घायलों में पुलिसकर्मी भी हैं. महिला सिपाही प्रीति कुमारी, डीएसपी अखिलेश कुमार, जगलाल प्रसाद, सैफ जवान मुकुंद राव, जगलाल प्रसाद, ड्राइवर मो. मोज्ज्म एवं शाहगंज मोहल्ले के नगर परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल ओड़िया, पंकज वर्मा, राजीव कुमार आदि शामिल हैं. कई लोगों को निजी नर्सिंग होम में भी भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

IMG 20221021 WA0082

चीख-पुकार पर दौड़े लोग

गृह स्वामी अनिल गोस्वामी ने बताया कि घर में छठ पर्व हो रहा था. सभी परिवार प्रसाद बनाने में जुटे हुए थे. इसी दौरान गैस रिसने लगा और आग लगी तो लोग इधर-उधर भागने लगे. परिवार के लोग चीखने चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग दौड़े. फिर नगर थाना की पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दी गई. मोहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए तभी पुलिसकर्मी और दमकल की टीम पहुंची. तब तक आग का लपटें तेज हो चुकी थीं. इसके चलते सिलेंडर फट गया.

JPCS3 01

सदर अस्पताल में इलाज के बाद लोग स्थिति के अनुसार अपने-अपने मरीज को इधर-उधर आसपास के निजी अस्पताल में ले गए. वहीं जिनकी हालत गंभीर थी उन्हें बाहर ले गए. सदर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कई घायलों को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया.

नगर थाना के एसआई विनय कुमार सिंह में बताया कि आग लगने की सूचना मोहल्ले के लोगों ने दी थी. हालांकि प्रशासन के द्वारा अभी घटना के कारण की पुष्टि नहीं की गई है. गृहस्वामी अनिल गोस्वामी का कहना है कि गैस फटने से आग लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

IMG 20221021 WA0064 01Banner 03 011 840x760 1IMG 20211012 WA0017IMG 20221017 WA0000 01IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074