समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में भारी पैमाने पर IAS-IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

बिहार में भारी पैमाने पर आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग ने मंगलवार की शाम 11 आईपीएस अफसरों का एक साथ तबादला कर दिया. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के साथ ट्रैफिक आईजी रहे एमआर नायक को मगध क्षेत्र, गया का नया आईजी बनाया गया है, वहीं गया के आइजी रहे विनय कुमार को नई जिम्मेवारी सौंपी गई है. आईजी पुलिस मुख्यालय की नई जिम्मेदारी उनको दी गई है. इसके अलावा वो बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के आईजी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

अभी तक आईजी मुख्यालय के पद पर रहे गणेश कुमार को तकनीकी सेवाएं एवं वायरलेस में आईजी का पद दिया गया है, इसके साथ ही वह आईजी आधुनिकीकरण के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. आईजी आधुनिकीकरण रहीं केएस अनुपम को गृह विभाग में नया दायित्व सौंपते हुये विशेष सचिव बनाया गया है. अभी तक विशेष सचिव की जिम्मेदारी आईपीएस विकास वैभव संभाल रहे थे. आईजी विकास वैभव को अब आईजी सह अपर महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अ​ग्निशाम सेवा का दायित्व सौंपा गया है.

IMG 20220723 WA0098

दयाशंकर के निलंबन के बाद खाली पड़े पद पर जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद को पू​र्णिया का नया एसपी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (क्यू) निलेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-पांच का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. उधर कटिहार रेल एसपी संजय भारती को जमालपुर रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

IMG 20220728 WA0089

वैशाली एएसपी शुभांक मिश्रा को फारबिसगंज का एसडीपीओ बनाया गया है. रोहतास के एएसपी के रामदास को गया के शेरघाटी का एसडीपीओ, गया की एएसपी स्वीटी सहरावत को औरंगाबाद सदर एसडीपीओ, मुजफ्फरपुर के एएसपी सरथ आर एस को मोतिहारी के चकिया का एसडीपीओ और दरभंगा के एएसपी विक्रम सिहाग को रजौली का नया एसडीपीओ बनाया गया है. गृह विभाग द्वारा जो अधिसूचना जारी की गई हैं उसमें बिहार पुलिस सेवा के पांच पदाधिकारियों का भी तबादला किया है.

JPCS3 01

शेरघाटी के एसडीपीओ रहे प्रवेंद्र भारती अब पटना के नये ट्रैफिक डीएसपी बनाये गये हैं. मोतिहारी के चकिया के एसडीपीओ संजय कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14, जबकि फारबिसगंज के एसडीपीओ रामपुकार सिंह को पुलिस मुख्यालय पटना, संजय कुमार पांडेय को रजौली एसडीपीओ से सीआइडी जबकि गौतम शरण ओमी को औरंगाबाद सदर एसडीपीओ से विशेष शाखा के डीएसपी का दायित्व सौंपा गया है. इसके अलावा आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. कुल 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है.

IMG 20211012 WA0017IMG 20220928 WA0044Banner 03 01IMG 20220915 WA00011 840x760 1IMG 20221017 WA0000 01IMG 20220331 WA0074