बिहार में बाल-बाल बची सप्तक्रांति एक्सप्रेस, पटरी पर पोल छोड़कर भागे मजदूर
आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार को हादसे का शिकार होते-होते बच गई. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों ने ट्रेन को रफ्तार से आता देख पोल को ट्रैक पर छोड़ दिया और वहां से भाग गए. पटरी पर पोल (रेल लाइन का गटर) को देख ट्रेन का चालक भी घबरा गया. घटना मोतिहारी के कुंवरपुर चिंतामनपुर रेलवे हॉल्ट पर हुई है.
इधर, अचानक ट्रेन के रोके जाने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई. गाड़ी रुकने के बाद ट्रेन से यात्री उतर गए. इस दौरान देखा कि लोट का पोल पटरी के बीच में पड़ा है और सप्तक्रांति के इंजन के आगे फंसा है.
इस घटना के बाद रेलवे के कर्मियों में हड़कंप मच गया. कुंवरपुर हॉल्ट के पास रेलवे पटरियों के दोहरीकरण का काम चल रहा है. ट्रैक पर मजदूर काम कर रहे थे. एक बड़ा पोल (रेलवे पटरी का गटर) को मजदूरों द्वारा पार करवाया जा रहा था. उसी समय सप्तक्रांति एक्स्प्रेस ट्रेन वहां पहुंच गई. इस दौरान मजदूर पोल को छोड़कर भाग गए.