समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के लाल ने ब्रिटेन में दिखाया जलवा, PM ऋषि सुनक ने प्रज्ज्वल को कोर कमेटी में किया शामिल

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की धरती, सिवान की जीरादेई में जन्मे बिहार के लाल ने ब्रिटेन में अपना जलवा बिखेरने का काम किया है. जीरादेई प्रखण्ड के जमापुर गांव निवासी प्रज्ज्वल पाण्डेय भारतीय मूल के ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की कोर कमिटी में शामिल किए गए हैं. उनकी इस उपलब्धि ने सिर्फ सिवान जिले का ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन किया है.

इसी वर्ष ऋषि सुनक जब पहली बार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने थे, तभी बिहार के प्रज्ज्वल को उनकी पार्टी ने मुख्य अभियान टीम में शामिल किया था. अब ऋषि सुनक जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं तो प्रज्जवल को उनकी कोर कमिटी में शामिल किया गया है.

IMG 20220723 WA0098

गांव से है खास लगाव

वैसे तो प्रज्ज्वल बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के सिंदरी में रहते थे, लेकिन उनका जन्म सिवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड के जमापुर में हुआ था. वह राजेश पाण्डेय के पुत्र हैं, जिनकी गांव में अच्छी खासी पकड़ भी है. आज भी प्रज्ज्वल का अपने गांव से खास लगाव रहता है.

IMG 20221021 WA0082

दिया था दमदार भाषण

महज 16 साल की उम्र में प्रज्ज्वल पाण्डेय ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य के रूप में शामिल हुए थे. इससे पहले वह 2019 में ही UK यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य चुने गए थे. युवा संसद सदस्य के तौर पर ब्रिटेन की संसद में पहली बार उन्होंने भाषण दिया था, जिसके बाद वहां के लोग भी उनके फैन हो गए थे. उनकी बहन प्रांजल पाण्डेय कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई कर रही है.

JPCS3 01

आज भी अपनों को नहीं भूले प्रज्ज्वल

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के काफी करीबी कहे जाने वाले प्रज्ज्वल पाण्डेय (Prajjwal Pandey) के साथियों, परिजनों का कहना है कि वह शुरू से काफी होनहार छात्र रहे हैं. उनके रिश्तेदार विनीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि इतने बड़े पद पर रहने के बाद भी जब भी वह भारत या कभी कभार अपने गांव आते हैं तो पहले की तरह ही लोगों से मिलते हैं. उनके रिश्तेदारों, सगे-संबंधियों का कहना है कि प्रज्ज्वल के भारतीय मूल के ब्रिटेन (Britain) प्रधानमंत्री की टीम में शामिल होना, ये हम लोगों के लिए और हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है.

Banner 03 01IMG 20221021 WA0064 011 840x760 1IMG 20211012 WA0017IMG 20220915 WA0001IMG 20221017 WA0000 01IMG 20220331 WA0074