बिहार में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अगले माह से होगी शुरू, योग्य अभ्यर्थी जल्द करा लें ये काम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
पटना. प्रदेश के मध्य स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती की कवायद अगले माह शुरू होने जा रही है. प्रदेश के स्कूलों में छह हजार से अधिक पद खाली हैं. पहले चरण की शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में दो हजार से कम ही पद भरे जा सके थे. दरअसल, तब शारीरिक शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों की संख्या केवल 3523 ही थी. विभागीय जानकारों के मुताबिक शारीरिक शिक्षकों के खाली पदों के लिए एक बार फिर आवेदन मंगाये जायेंगे. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर चुका है. उम्मीद है कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में अथवा नवंबर प्रथम सप्ताह में इसका शेड्यूल जारी हो जायेगा.
अधिकतर जिलों में खाली रह गये पद
जानकारी हो कि मई में पहले चरण के शारीरिक शिक्षकों की खत्म हुई प्रक्रिया में उत्तरी बिहार के अधिकतर जिलों में खाली रह गये हैं. कुछ जिले तो ऐसे हैं, जहां शारीरिक शिक्षकों ने आवेदन ही नहीं किये. इससे रिक्तियां जस-की- तस रह गयी हैं. सर्वाधिक शारीरिक शिक्षकों की भर्ती आरा, बक्सर, रोहतास, कैमूर, और अन्य दक्षिण-पश्चिमी बिहार के जिलों में हुई है.
शेष क्षेत्र में इक्का- दुक्का ही शारीरिक शिक्षक मिले. पहले चरण में उम्मीद जतायी जा रही थी कि पात्रता परीक्षा पास सभी को नियुक्ति मिल जायेगी. यह देखते हुए कि कुल पात्र अभ्यर्थियों से दोगुना से अधिक रिक्तियां जारी की गयी थीं. काउंसेलिंग के बाद करीब दो हजार ही नौकरी पा सके, क्योंकि अधिकतर अभ्यर्थियों ने केवल आसानी से पहुंच वाले इलाकों के लिए आवेदन किये.
इन बातों का रखें ख्याल
इस तरह अब भी छह हजार से अधिक पद रिक्त रह गये हैं, जिनके लिए एक बार फिर आवेदन मांगे जा रहे हैं. इतने पदों के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करीब 1200-1500 के बीच अभ्यर्थी ही आवेदन की कतार में होंगे. अन्य पदों के लिए पात्रता परीक्षा कराने पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. हालांकि इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. बिहार के सरकारी मध्य विद्यालयों में 8386 शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया हाल ही में खत्म हुई है. ऐसे स्कूलों में ही शारीरिक शिक्षक नियुक्त किये जाने हैं, जहां 100 से अधिक विद्यार्थी नामांकित हों.