बिहार: मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के साथ पकड़ाए मुन्ना भाई, 35 फर्जी परीक्षार्थी भी आए गिरफ्त में
बिहार में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान काफी संख्या में फर्जी परीक्षार्थियों के केंद्र पर परीक्षा देने की सूचना पर कार्रवाई की गई। भागलपुर जिले के नाथनगर में तीन परीक्षा केंद्रों से 35 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। इसके अलावा लखीसराय में भी बड़ी कार्रवाई हुई।
भागलपुर के नाथनगर के तीन परीक्षा केंद्र बीएन कॉलेज, एसएस बालिका उच्च विद्यालय और बोल्डविन चाइल्ड स्कूल में दर्जनों परीक्षार्थियों के पकड़े जाने की सूचना है। इतनी संख्या में फर्जी परीक्षार्थियों के पकड़े जाने के बाद अन्य छात्रों की सख्ती से जांच हो रही है। एसएस बालिका में 15 परीक्षार्थी जांच के दौरान पकड़ाए हैं। इसके अलावा 15 ब्लूट्रुथ भी इस केंद्र से जब्त किया था। कई परीक्षार्थी कान के अंदर ब्लूट्रुथ लगाकर आए थे।
वहीं, बोल्डवीन चाइल्ड स्कूल में 18 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। यहां एक महिला परीक्षार्थी भी शामिल है। इसके अलावा बीएन कॉलेज में भी छह फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए।
लखीसराय जिला मुख्यालय के 10 केंद्रों पर मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा हो रही है। इस परीक्षा में पीबी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर ब्लूटुथ के साथ दो मुन्ना भाई पकड़ाया है जबकि एक अभ्यर्थी फरार हो गया है।