बिहार की छात्रा ने बी.टेक चायवाली के नाम से खोली चाय की दुकान, वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर कुछ रियल लाइफ कहानियां ऐसी देखने को मिलती हैं जिनसे लोगों को प्रेरणा मिलने के साथ ही जिंदगी में कुछ नया करने का हौंसला भी मिलता है. ऐसी ही एक कहानी बिहार से आई वर्तिका सिंह की भी वायरल हो रही है जो फरीदाबाद में अपनी एक चाय की स्टॉल चलाती है और साथ ही बी टेक की पढ़ाई भी कर रही है.
बिहार (Bihar) की रहने वाली वर्तिका सिंह बी.टेक करने के लिए फरीदाबाद आई थी और वो हमेशा से अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करने का सपना देखती थी. उसने अपने सपने को अभी से आकार देने की सोची और फरीदाबाद में बी.टेक चायवाली के नाम से एक चाय की दुकान खोली. वीडियो में देखिए और क्या कहना है बी.टेक कर रही वर्तिका सिंह का.
क्या कहना है वर्तिका का
वीडियो में वर्तिका ने अपने सपने को लोगों के साथ शेयर किया और बताया कि वह अपना बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी डिग्री पूरी करने के लिए 4 साल तक इंतजार नहीं करना चाहती थी. इसके बजाय उसने छोटी शुरुआत के साथ फरीदाबाद में ही ग्रीन फील्ड के पास एक चाय की स्टॉल खोली. यहां वर्तिका शाम 5.30 बजे से रात 9 बजे तक अपना चाय का स्टॉल चलती हैं. वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि वो अपना बिजनेस सक्सेसफुल बनाकर दूसरे को नौकरी देना चाहती हैं न कि कहीं नौकरी करना.
कम मत आंकिए चाय के बिजनेस को..
इससे पहले आपने 25 साल के एमबीए चायवाला के बारे में जरूर सुना होगा, जिसने सिर्फ चाय बेचकर अपना 4 करोड़ रुपये का कारोबार बना लिया है. अब कुछ इसी तरह की पहल करने वाली बी टेक कर रही बिहार की छात्रा वायरल हो रही है जिसने फरीदाबाद में अपना चाय की दुकान का बिजनेस शुरू करके इसी ओर बेबी स्टेप रखा है.