नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, कर्मचारियों के लिए आ गई गुड न्यूज, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा
गुरुवार को बिहार कैबिनेट की अहम बैठक हुई। नीतीश कैबिनेट की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी। नीतीश कैबिनेट ने कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगाई है। कैबिनेट ने सैप में कार्यरत कुल 3953 सेवानिवृत्त सैनिकों की अनुबंध अवधि 2022-23 के लिए विस्तारित करने की स्वीकृति दी है।
इसके अलावे बिहार के प्रोबेशन निदेशालय में अतिरिक्त 97 निम्न वर्गीय लिपिक, 30 उच्च वर्गीय लिपिक और 10 प्रधान लिपिक यानी कुल 137 अतिरिक्त लिपिक संवर्ग के पदों की स्वीकृति दी गई है।
इसके अलावे नीतीश सरकार ने दीपावली के पहले राज्यकर्मियों और पेंशन भोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार सरकार ने इनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है। सरकार पहले राज्यकर्मियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता देती थी, जिसे बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है।