बिहार में बं’दूक की नोक पर दुरंतो एक्सप्रेस की 4 बोगियों में यात्रियों से लूट, पर्स मोबाइल और गहने छीने
दिल्ली से कोलकाता वाया पटना जा रही (12274) दुरंतो एक्सप्रेस में रविवार की सुबह बख्तियारपुर से पहले शालिमपुर स्टेशन के पास हथियारबंद लुटेरों ने जमकर लूटपाट की। पीड़ित यात्रियों के मुताबिक यह घटना रविवार सुबह तीन बजे की है। पहले से ही सवार एक-दो अपराधियों ने ट्रेन को वैक्यूम कर रोक लिया। इसके बाद से आठ-दस बदमाशों ने ट्रेन के ए-1, बी-1, बी-2 एवं बी-3 कोच के यात्रियों से जबरन उनका पर्स, मोबाइल व जेवरात छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद पांच मिनट के अंदर ही सारे बदमाश ट्रेन से उतरकर भाग गए।
इस संबंध में पीड़ित यात्री विभाष कुमार झा ने बताया कि वह एयरफोर्स में कार्यरत हैं और वर्तमान में राजस्थान में उनकी तैनाती है। वह पत्नी व बच्चों के साथ अपने घर देवघर लौट रहे थे। ट्रेन के पटना जंक्शन से छूटने के थोड़ी ही देर बाद शालिमपुर स्टेशन के पास गाड़ी को रोककर कुछ बदमाश उसमें सवार हुए और लूटपाट करने लगे।
एयरफोर्स कर्मी की पत्नी से भी अपराधियों ने हथियार के बल पर पर्स लूट लिया, जिसमें तीन ईयर रिंग्स, अंगूठी, मोबइल समेत दो लाख से अधिक के सामान थे। ट्रेन के किसी स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के कारण उन्होंने इसकी सूचना जसीडीह रेल थाने में दे दी। कई यात्रियों ने कोलकाता में की शिकायत
कई यात्रियों ने कोलकाता में वारदात की लिखित शिकायत भी की है। विभाष के मुताबिक, ए-1, बी-1, बी-2 एवं बी-3 कोच को ही बदमाशों ने निशाना बनाया। वहीं रेल पुलिस की ओर से बतौर एसपी रेल ने बताया कि इस ट्रेन में आरपीएफ का एस्कार्ट रहता है। संयोगवश कल कोई एस्कार्ट नहीं दिया जा सका था। बगैर एस्कार्ट ट्रेन को देख बदमाशों ने दो-चार यात्रियों के सामान की चोरी कर ली। एक प्राथमिकी जसीडीह में की गई है। पुलिस ने उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।