सुधाकर सिंह के इस्तीफे से JDU ने झाड़ा पल्ला, उपेंद्र कुशवाहा बोले- ‘सरकार पर नहीं पड़ेगा कोई असर’
बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद राजद के साथ सत्ता संभालने के बाद जदयू के सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सरकार बने हुए दाे महीने भी नहीं हुए कि आरजेडी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. पहले कार्तिकेय सिंह और अब सुधाकर सिंह. लगातार अपने बयान के कारण विवादों में रहे कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने रविवार काे इस्तीफा दे दिया है.
बिहार की सियासत में हलचल बढ़ गईः
मंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण एक बार फिर से बिहार की सियासत में हलचल बढ़ गई है. इन सबके बीच जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव फैसला करेंगे. सरकार की सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा इस्तीफा देना और शपथ लेना यह सब तो चलता रहता है इस पर क्या कहना है.
सरकार में विवाद ना बढ़े, इसलिए यह फैसलाः
जगदानंद सिंह के उस बयान का जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार में विवाद ना बढ़े यह फैसला लिया गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा हर कोई चाहेगा कि सरकार में विवाद नहीं हो तो यह ठीक बात है. सरकार की सेहत पर इसका कोई असर पड़ेगा इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार की सेहत से क्या लेना देना है जो जगदानंद सिंह ने कहा है सरकार में विवाद ना हो इसलिए इस्तीफा हुआ है तो वह सही बात है उनका कहना सही है.
किसानों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगेः
बता दें कि बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे की पुष्टि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने की है. किसान जवान और नौजवान के हित के लिए कृषि मंत्री ने अपना इस्तीफा पत्र बिहार सरकार को दे दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि किसानों के हक की लड़ाई वो लड़ते रहेंगे.