तेज प्रताप यादव बोले- महगठबंधन में शामिल होना चाहते हैं अमित शाह, इसलिये बार-बार आ रहे बिहार
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी एवं बिहार दौरे को लेकर कटाक्ष किया है. शनिवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए तेज प्रताप ने कहा कि बार-बार अमित शाह बिहार आ रहे हैं. लगता है, महा गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं. तेज प्रताप यादव शनिवार काे पार्टी ऑफिस पहुंचे थे, जहां अमित शाह के दौरे को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने यह तंज कसा.
पार्टी ऑफिस में जनता से मिलने का है निर्देशः
तेज प्रताप ने कहा कि अमित शाह को खिचाव हो रहा है, इसलिए बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही बीजेपी को छोड़ेंगे. पार्टी ऑफिस में अपने आने के प्रयोजन के बारे में तेज प्रताप ने बताया कि नवरात्र का वक्त चल रहा है. इसलिए, पार्टी ऑफिस का दौरा किया. दिल्ली में पार्टी का अधिवेशन है इस बारे में भी जरूरी जानकारी ली साथ ही सहयोगियों को निर्देश भी दिया. तेज प्रताप ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में राजद के कोटे से जितने भी मंत्री हैं, उन सभी को यह कहा गया है कि वो पार्टी ऑफिस में आएं और जनता के दुख दर्द को दूर करें.
जेपी की जयंती पर आ रहे अमित शाहः
बता दें कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 23 और 24 सितंबर काे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार का दौरा किया था. इस दौरे से पहले राज्य का सियासी तापमान गरमा गया था. दोनों घटक के नेता एक दूसरे पर तरह तरह के आरोप लगाये थे. 11 अक्टूबर काे अमित शाह का एक और दौरा बिहार में हाेना तय हुआ है. इसके बाद फिर से महागठबंधन में हलचल बढ़ गयी है.