समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में मौत का ड्रेजिंग शिप: करीब 50 भैंसों की कटकर मौत, दो चारवाहे लापता, गंगा किनारे मातम

बिहार के भागलपुर में रविवार को एक बड़ी घटना घटी है. जिले के बरारी स्थित विसर्जन घाट पर लगे ड्रेजिंग जहाज की चपेट में नाव के आने से लगभग 45 से 50 भैंस गंगा में समा गई. हादसे के दौरान आठ युवक भी डूबने लगे जिसमें से छह युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. वह तैरकर बाहर आ गए. इस हादसे में दो लोग लापता हो गए. लापता लोगों की खोजबीन की जा रही. घटना बेहद दर्दनाक था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ (SDO) धनंजय कुमार पहुंचे और तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम दोनों युवकों को ढूंढने में लगी है.

कई थानों की पुलिस ने मौके का लिया जायजा

मुसहरी घाट से प्रत्येक दिन भैंस चराने के लिए चरवाहा दक्षिणी भाग से उत्तरी भाग की ओर गंगा नदी पार कर जाया करते हैं. इसी दौरान रविवार को ड्रेजिंग जहाज की पंखी की चपेट में आने से यह बड़ा हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बरारी थाना समेत कई थानों की पुलिस और भागलपुर के एसडीओ धनंजय कुमार पहुंचे. देखते ही देखते पूरा विसर्जन घाट छावनी में तब्दील हो गया.

IMG 20220723 WA0098

ग्रामीणों की हुजूम सी लग गई. लापता चरवाहे की पहचान मायागंज के निवासी सिकंदर यादव और कारू यादव के रूप में हुई है. आठ चरवाहे में छह चरवाहे तो किसी तरह जान बचाकर मौत के मुंह से निकल गए, लेकिन दो युवक सिकंदर यादव और कारु यादव अभी भी लापता हैं. उनकी खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर लगे हुए हैं.

IMG 20220728 WA0089

मौत की मुंह से निकला हूं

भैंस चराने जा रहे चरवाहा बरारी के रहने वाले धीरज ने अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि मैं आज मौत के मुंह से बाहर निकला हूं. मेरे सामने दो युवक गंगा में समा गए. मेरे पांच साथी किसी तरह से बाहर निकल पाए और 45 से 50 मवेशी गंगा में समा गए. युवक ने कहा कि गंगा में तेज धार होने के चलते ड्रेजिंग जहाज की पंक्तियों में एक-एक करके सभी समाने लगे. मुझे लगा मैं भी अब नहीं बच पाऊंगा, लेकिन किसी तरह बच कर बाहर निकला.

IMG 20220828 WA0028

एसडीओ ने जल्द दोनों युवक को ढूंढने की बात कही

भागलपुर की इस बड़ी घटना को सुनते ही घटनास्थल पर एसडीओ धनंजय कुमार पहुंचे और तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय गोताखोरों ने डूबे दो युवक सिकंदर यादव और कारू यादव को ढूंढने का कार्य शुरू किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों को ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. एसडीओ मॉनिटरिंग करते हुए गंगा की तेज धार में एसडीआरएफ के वोट के सहारे निरीक्षण भी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यह घटना काफी दुखद है. थोड़ी सी लापरवाही के चलते इतनी बड़ी घटना हो गई.

JPCS3 01

लापता युवक के परिजनों का बुरा हाल है

लापता युवक सिकंदर यादव और कालू यादव के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि दोनों कई सालों से भैंस लेकर उस पार चारा खिलाने जाते थे, लेकिन आज इतनी बड़ी घटना समझ से परे है. परिजन लगातार प्रशासन से दोनों को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं.

IMG 20211012 WA0017IMG 20220928 WA0044Picsart 22 09 15 06 54 45 3121 840x760 1IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074