भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद पर जोरदार हमला किया है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि मोकामा में राजद के लोग मतदाताओं को धमका रहे हैं. वहीं गोपालगंज में राजद उम्मीदवार पर उन्होंने अपराध का रिकार्ड छुपाने का आरोप लगाया है. जायसवान ने कहा है कि महागठबंधन के उम्मीदवार पर कई मुकदमे हैं, जिनका उल्लेख उन्होंने शपथ पत्र में नहीं किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग ने राजद उम्मीदवार का नामांकन रद्द करने की मांग की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने चुनाव आयोग को इसके खिलाफ ज्ञापन दिया है.
पटना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मोकामा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर संजय जायसवाल ने महागठबंधन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अनंत सिंह के समर्थक व्यापारियों को धमकी दे रहे हैं. उनके समर्थक दुकानदारों को धमकी दे रहे हैं कि अगर राजद को वोट नहीं देंगे, तो उनकी दुकान को लूट ली जायेगी. संजय जायसवाल ने कहा कि जानकारी होने के बावजूद पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है. वहीं, जायसवाल ने अनंत सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जेल में बंद आनंद सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कह रहे हैं कि हमारे पक्ष में वोटिंग करो नहीं तो पूरे बाजार को लूट लिया जायेगा. व्यापारियों को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. उन्होंने इसमें पुलिस की भी संलिप्तता बतायी है.
संजय जायसवाल ने महागठबंधन के गोपालगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव के प्रत्याशी मोहन प्रसाद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि महागठबंधन प्रत्याशी मोहन प्रसाद ने चुनावी घोषणा पत्र में अपने ऊपर लगे शराब से जुड़े आरोपों को छिपाया है. उन्होंने बताया कि मोहन प्रसाद के खिलाफ भाजपा एक नवंबर को हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगी. दरअसल उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मोहन प्रसाद ने चुनाव आयोग से अपने ऊपर लगे अपराधिक मामले के छुपाने का काम किया है. इसीलिए भाजपा ने उनका नामांकन रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल करने वाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दोनों उप चुनाव सीट पर जीत हासिल करेगी.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल…