समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

राजधानी पटना में मुखिया के पति को गोलियों से भूना, कार के अंदर बैठे थे, बाहर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ पर पानी टंकी के पास बुधवार की सुबह पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूर्व मुखिया की पहचान नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र की नेहुसा पंचायत निवासी धीरज कुमार उर्फ लालजी के रूप में हुई है. धीरज कुमार की पत्नी वर्तमान में मुखिया हैं. धीरज सिंह अपनी कार से जा रहे थे. बाहर से बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई जिससे उनकी मौत हो गई. परिजन अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस और श्री कृष्णापुरी थाने की पुलिस के साथ सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा पहुंचीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के पीछे कौन लोग हैं और क्या कारण है अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया. इधर, राजधानी में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

IMG 20220723 WA0098

धीरज कुमार की मां भी रही हैं मुखिया

बताया जाता है कि धीरज कुमार मुखिया रह चुके हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी उषा देवी हरनौत प्रखंड की नेहुसा पंचायत से मुखिया हैं. इससे पहले उनकी मां भी मुखिया रह चुकी हैं. इसी पंचायत से धीरज कुमार भी मुखिया थे. महिला सीट हो जाने के कारण पहले उन्होंने अपनी मां को चुनाव लड़वाया था, जिसमे जीत हुई थी. इस बार उन्होंने अपनी पत्नी उषा देवी को चुनाव मैदान में उतारा था और जीत हासिल हुई थी.

IMG 20220728 WA0089

बताया जाता है कि धीरज कुमार उर्फ लालजी की इलाके में दबंग वाली पहचान थी. बड़े-बड़े ठेकेदार का काम करता था. इसमें कई लोगों से आपसी विवाद भी होते रहते थे. धीरज कुमार के खिलाफ कई थानों में आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं. फिलहाल घटना के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.

JPCS3 01

IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20220928 WA0044Banner 03 01IMG 20221017 WA0000 01IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074