पूर्णिया नगर निगम के इंजीनियर शिव शंकर सिंह के 7 ठिकानों पर निगरानी का छापा, पटना व सहरसा में भी रेड
बिहार में एक और भ्रष्ट लोकसेवक पर कार्रवाई की जा रही है। गलत तरीके अपनाकर धन कमाने के आरोप में पुर्णिया नगर निगम के इंजीनियर के ठिकानों पर निगरानी विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। आरोपी इंजीनियर शिवशंकर सिंह नगर निगम में करीब दो दशक जमे हुए हैं। इंजीनियर शिव शंकर सिंह के सात ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी की जा रही है।
आरोपी इंजीनियर शिवशंकर सिंह पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। पूर्णिया के अलावे सहरसा और पटना आवास पर एक साथ हो छापेमारी की जा रही है। सूत्रों से उनके ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी जेवर और जमीन के कागजात मिलने की सूचना मिल रही है। अहले सुबह पहुंची विजिलेंस की टीम ने छापेमारी के लिए पूरे घर को घेर लिया। छापामार दल के अधिकारियों का कहना है कि दोपहर तक बरामदगी को लेकर जानकारी दी जाएगी।
इससे पहले पूर्णिया में एसपी दयाशंकर के खिलाफ भी आय से अधिक की संपत्ति का मामला आया है। उनके आवास व कार्यालय में छापेमारी की गई थी। काफी मात्रा में रुपये, जेवर, कागजात आदि बरामद किए गए थे। एसपी को निलंबित कर दिया गया था।






