कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद राजद विधायक सुधाकर सिंह ने अब अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जमकर हमला बोला है। राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए सुधाकर सिंह ने कहा है कि कुर्सी से प्यार करने वाले मुझे चुनौती नहीं दे सकते हैं। इससे पहले राजद विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर निशाना साधते रहे, लेकिन कभी भी राजद नेतृत्व पर हमला नहीं किया था। सुधाकर सिंह ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा है कि मुझे नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्ता के लालच में कुर्सी से चिपके रहने वाले लोगों की परवाह नहीं है। राज्य की जनता उन्हें करारा जवाब देगी।
कैमूर के दुर्गावती प्रखंड के करार गांव सभा को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि वे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के कहने पर ही मंत्री बने और उनके कहने से ही इस्तीफा दिया। पूर्व मंत्री ने इस दौरान मीडिया और सरकार दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मीडिया हवाले से नहीं, सूत्रों से खबर चलाती है। उन्होंने कहा कि वे खुद त्यागपत्र दिये हैं, या फिर उनसे इस्तीफा लिया गया है, इससे क्या फर्क पड़ता है, ये कोई विमर्श का विषय नहीं है।
उन्होंने कहा कि मेरा इस्तीफा जिन मुद्दों पर हुआ, उसके ऊपर बहस होनी चाहिए। मैंने इतना ही कहा था कि कृषि रोड मैप बनाओ पर बिहार के किसानों से बात तो कर लो। सुधाकर सिंह ने कहा कि मैं 2025 तक एमएलए हूं और तब तक किसानों के मुद्दों को उठाने और लड़ने से कोई नहीं रोक सकता।’
पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि राजनीतिक दलों की अपनी प्रतिबद्धताएं हो सकती हैं, मेरे नेता लालू प्रसाद यादव के प्रति और उनके दिल में रहने वाले बिहार के किसानों और गरीबों के प्रति मेरी प्रतिबद्धताएं हैं। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता मैं चुप नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की कुल लागत का केवल 3 प्रतिशत योगदान दिया है। अगर सरकार यह राशि नहीं देती है तो क्या किसान खेती बंद कर देंगे? नहीं, वे खेती करेंगे क्योंकि यह उनके स्वाभिमान से जुड़ा है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…
लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- खुदीराम बोस पूसा रोड रेलवे स्टेशन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…