पाकिस्तान की जेल में काटे 17 साल, दिवाली पर ऐसे घर लौटा बिहार का श्यामसुंदर; ये कहानी रुला देगी
साल 2005 से पाकिस्तान की जेल में बंद बिहार का शख्स आखिरकार अपने घर वापस लौट आया है. इस शख्श का नाम श्यामसुंदर है, जो बिहार के सुपौल का रहने वाल है. पाकिस्तान की जेल में 17 साल काटकर लौटे श्यामसुंदर ने इस बार की दिवाली अपने परिवार के साथ मनाई. बताया जाता है कि श्यामसुंदर 17 साल पहले काम करने के लिए बिहार से पंजाब गया था, लेकिन एक दिन वह भटककर पाकिस्तान बॉर्डर को पार कर गया और बॉर्डर पर उसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने पकड़ लिया.
श्यामसुंदर के घर लौटने के बाद उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. वह दिवाली से पहले सकुशल अपने घर लौट आए, भला इससे बड़ी खुशी उनके परिवारवालों के लिए और क्या होगी. श्यामसुंदर का परिवार सुपौल के प्रतापगंज थाना इलाके के भवानीपुर में रहता है. परिवारवाले बताते हैं कि श्यामसुंदर आज से 17 साल पहले यानी साल 2005 में अपने कुछ साथियों के साथ काम की तलाश में पंजाब के अमृतसर गया था, लेकिन एक दिन वह भटकर पाकिस्तान के बॉर्डर पर पहुंच गया. यहां पाकिस्तानियों ने उन्हें बिना कागजात के घूमते पकड़ा तो उनको गिरफ्तार कर लिया.
श्यामसुंदर के दोस्त 6 महीने में रिहा हो गए, लेकिन वह…
बताया जाता है कि उस वक्त श्यामसुंदर के कुछ दोस्तों को पाकिस्तान ने 6 महीने में ही रिहा कर दिया, लेकिन श्यामसुंदर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, ऐसे में वह पाकिस्तानी अधिकारियों को अपनी सटीक जानकारी नहीं दे पाए और उनपर केस चला, जिसके बाद वहां की अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया. श्यामसुंदर के पिता भगवान दास ने बताया कि साल 2021 में हमें श्यामसुंदर के पाकिस्तान की जेल में बंद होने की खबर मिली. तब हमने प्रतापगंज थाना से संपर्क कर उसे पाकिस्तान से लाने के लिए मदद करने की गुहार लगाई.
कैसे अपने घर पहुंचा श्यामसुंदर?
भगवान दास ने पुलिस की मदद से श्यामसुंदर के भारतीय होने का सभी कागजात पाकिस्तानी अधिकारियों को उपलब्ध कराए. इसके बाद 29 सितंबर 2021 को आखिरकार श्यामसुंदर को रिहा कर दिया गया. श्यामसुंदर को भारत लौटते ही इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने अमृतसर (पंजाब) स्थित गुरूनानक देव अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पंजाब पुलिस ने श्यामसुंदर को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया और फिर श्यामसुंदर अपने घर वापस लौटे और पूरे परिवार के साथ दिवाली मनाई.