बिहार: जवाब नहीं आया तो परीक्षा में छात्रा ने लिखा भोजपुरी गाना ”नोट बरसेला तोहरे नथुनिया पर..”
बिहार के छपरा में जयप्रकाश युनिवर्सिटी की प्रायोगिक परीक्षाओं में एक छात्रा ने प्रश्न के जवाब में भोजपुरी गाना लिखा है. छात्रा छपरा में स्थानीय जगदम कॉलेज में प्रैक्टिकल की परीक्षा दे रही थी. जब उसे जवाब समझ में नहीं आया तो उत्तर पुस्तिका में लड़की ने भोजपुरी गानों की लाइन लगा दी. अब उत्तर पुस्तिका का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है.
छात्रा ने प्रश्न के जवाब में लिखा भोजपुरी गाना:
इसमें हाल ही में संपन्न हुए प्रायोगिक परीक्षा हुई है. इसमें कृपासिंधु नाम की किसी परीक्षार्थी ने पार्ट वन की केमिस्ट्री के प्रैक्टिकल प्रश्न पत्र के जवाब में भोजपुरी गाना ही लिख दिया है. भोजपुरी गाना भी ऐसा जो बिहार में जारी शराबबंदी पर है. एक छात्रा ने सवाल के जवाब में भोजपुरी गाना लिखा है “नोट बरसेला तोहरे नथुनिया पर जब हिलावेलु कमर हारमोनिया पर” बता दें कि यह सब बिहार के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रैक्टिकल परीक्षा में कॉपी की उत्तर की जगह लिखा गया है.
कुछ कहने से बचते दिखे अधिकारी:
यह मामला जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत जगदम कॉलेज का है मीडिया में बात आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज के अधिकारी इस बात को लेकर बोलने से बच रहे हैं लेकिन यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ है.
मामले की पुष्टि के लिए जब जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ, प्रोफेसर, से सवाल किया गया तो अटपटा जवाब देते हैं और कुछ कहने से बचते हैं. वही इस विषय पर जब बात की गई तो विश्वविद्यालय का कोई भी अधिकारी इस विषय पर बोलने के लिए तैयार नहीं है.





