सीवान में मूर्ति विसर्जन के दौरान पटाखा फोड़ते-फोड़ते युवक की मौत हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक ट्रॉली के साथ पटाखा हाथ में लेकर दिख रहा है। वो चलता पटाखा लेकर ट्रॉली के साथ चलता है। अचानक से वो एक गुलाटी लगाता है। एक धमाका होता है। और इसके बाद वो नहीं उठता। आसपास मौजूद लोग उसे अस्पताल ले जाते है, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है।
मामला मैरवा के रामपुर बुजुर्ग गांव का है। हादसे में मृतक की पहचान मैरवा थाने के मिसकरही निवासी महम्मद रफी के 30 साल के बेटे जैनुद्दीन मियां के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। जैनुद्दीन मियां शादी और दूसरे कार्यक्रमों में पटाखा फोड़ने का काम करता था।
बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान पूजा समिति ने जैनुद्दीन को पटाखा फोड़ने के लिए बुलाया गया था। जहां पटाखा फोड़ने के दौरान जैनुद्दीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे उठाकर आनन-फानन में स्थानीय लोगों मैरवा रेफरल अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे का लाइव तस्वीर भी आया सामने
हादसे का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स के कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रॉली के पीछे-पीछे जैनुद्दीन गुलाटी मार कर पटाखा फोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही वह पटाखे को हाथ में पकड़ कर गुलाटी मारता है इसी दौरान पटाखा उसके हाथ में फट जाता है। घटना के बाद वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। फिर इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से हुई मौत
मैरवा रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि सिर में इंटरनल ब्लीडिंग होने की वजह से इस तरह का हादसा होता है। इसमें कई बार देखा जाता है कि पेशेंट्स की ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो जाती है। पीड़ित को मेरे यहां लाया गया था। जांच के दौरान पता चला उसकी मृत्यु हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद अन्य जानकारी पता चल पाएगी।
मृतक की 4 बेटियां और 3 बेटे
जैनुद्दीन मियां पटाखा फोड़कर 7 बच्चों और पत्नी समेत कुल 8 लोगों का भरण पोषण करता था। मृतक के छोटे-छोटे मासूम 4 बेटियां और 3 बेटे हैं। वहीं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मैरवा थाने की पुलिस ने मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताते चलें कि मृतक जैनुद्दीन परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बाइपास पर…
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन कायराना हरकत की है। जम्मू,…
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस…
विशेष निगरानी इकाई ने पटना में एक कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर सहायक अवर निरीक्षक…