Bihar

बिहार: 139 करोड़ की लागत से पटना यूनिवर्सिटी का होगा कायाकल्प, जल्द मिलेगी नई बिल्डिंग, हाई-टेक सुविधाओं से लैस

स्थापना दिवस के मौके पर पटना विश्वविद्यालय के प्रस्तावित प्रशासनिक और अकादमिक भवनों के नए डिजायन को जारी किया गया। 96 साल पुराने व्हीलर सीनेट हाउस में ये वर्षगांठ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। अब इस भवन का जीर्णोद्धार करने की भी योजना है। इसके लिए सरकार ने सभी तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि सालभर पहले इन दोनों भवनों का प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन डिजायन में कुछ खास बदलाव किए गए हैं।

आठ-आठ फ्लोर के दो भवन बनेंगे

पटना यूनिवर्सिटी के नए बिल्डिंग परिसर में जी प्लस 8 (भूतल और आठ मंजिल) प्रशासनिक खंड बनेगा। इसे अंतिम रूप दे दिया गया है। पिछली योजना के अनुसार टॉप फ्लोर पर सभागार बनना था लेकिन अब इसे ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जाएगा। वहीं, अकादमिक खंड जी प्लस 8 (भूतल और आठ मंजिल) होगा। ग्राउंड फ्लोर पर कैफेटेरिया होगा और हर फ्लोर पर औसतन दो विभाग होंगे। इस भवन में एक पुस्तकालय भी होगा। कुलपति ने नए डिजायन का स्लाइड भी दिखाया। इस परियोजना पर 139 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि डिजायन को अंतिम रुप देने से पहले ऊंचाई संबंधी पाबंदियों पर भी गौर किया गया। उसके अनुसार बदलाव किए गए।

दिसंबर-जनवरी में शिलान्यास

नए बिल्डिंग के लिए टेंडर मंगाए जा रहे हैं। तकनीकी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिसंबर-जनवरी में उसकी आधारशिला रखी जाएगी। कुलपति ने कहा कि प्रशासनिक खंड में सामान्य, प्रतिष्ठान, पंजीकरण और अन्य विभाग होंगे। साथ ही प्रतिकुलपति कार्यालय और दूसरे विभागों के भी ऑफिस रहेंगे। उन्होंने कहा कि उसमें सिंडिकेट, अकादमिक परिषद और संगोष्ठी कक्ष होंगे। उनके अनुसार परियोजना के दो साल में पूरा होने की आशा है।

दरभंगा हाउस में ट्रांसफर होगा वाणिज्य महाविद्यालय

कुलपति गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि खाली हो जाने के बाद पुराने प्रशासनिक खंड का उपयोग व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए किया जाएगा। स्नातकोत्तर विभागों के नए अकादमिक भवन में स्थानांतरित होने के बाद वाणिज्य महाविद्यालय ऐतिहासिक दरभंगा हाउस में स्थानांतरित होगा। विश्वविद्यालय के खोए वैभव को फिर हासिल करने का हम प्रयास कर रहे हैं।

1 अक्टूबर 1917 को स्थापित हुआ था पटना यूनिवर्सिटी

व्हीलर सीनेट हाउस के जीर्णोद्धार के लिए 2.84 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसका नाम प्रांत के तत्कालीन गवर्नर और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सर हेनरी व्हीलर के नाम पर रखा गया था। जिन्होंने 1926 में इसका उद्घाटन किया था। वर्षगांठ कार्यक्रम में बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर मुख्य अतिथि थे। शिक्षा विभाग के सचिव असंगबा आओ भी मौजूद थे। पटना विश्वविद्यालय की स्थापना 1 अक्टूबर 1917 को हुई थी। ये गंगा नदी के तट और पुराने अशोक राजपथ के बीच स्थित है।

Avinash Roy

Recent Posts

`छोटी बेटी…`, रोहिणी आचार्य को लेकर BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी की बात राजनेताओं को तो सुननी ही चाहिए

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…

1 घंटा ago

मुझे जोकर, गंवार कहा… अब तक सामंती ताकतों से लड़ रहा; आरएसएस-बीजेपी पर बरसे लालू यादव

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…

1 घंटा ago

चौथी क्लास के छात्रा की स्कूल में बेरहमी से पिटाई; मां ने शिक्षक, प्रिंसिपल व मैनेजर के खिलाफ थाने में दर्ज कराया FIR

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…

3 घंटे ago

समस्तीपुर डबल म’र्डर मामले में FIR हुई दर्ज, CCTV में कैद हुए एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश शू’टर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…

4 घंटे ago

TRAI का बड़ा एक्शन, Jio, Airtel, Vi, BSNL पर जुर्माना, स्पैम कॉल रोकने में नाकामी पर मिली इतने करोड़ जुर्माने की सजा

सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…

7 घंटे ago

पूर्व मंत्री डॉ. नागेन्द्र झा की पुण्यतिथि पर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…

7 घंटे ago