समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पूर्णिया एयरपोर्ट को मिलेगी जमीन, दरभंगा में नाइट लैंडिंग की सुविधा जल्द, ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले संजय झा

पिछले दिनों इस बात की चर्चा तेज थी कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को कई बार फोन किया लेकिन नीतीश कुमार ने उनसे बात नहीं की. इसी चर्चा के बीच बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दिल्ली जाकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. संजय झा ने इस मुलाकात के दौरान सिंधिया को बिहार के विभिन्न हवाई अड्डों की ना सिर्फ जानकरी दी बल्कि राज्य सरकार अपने तरफ से इस दिशा में क्या कुछ कर रही है, इसके बारे में भी प्लान बताया.

दरअसल संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें बिहार के विभिन्न एयरपोर्ट की अद्यतन स्थिति तथा वहां राज्य सरकार द्वारा कराए गए या कराये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही वहां की जरूरतों एवं मुद्दों के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध भी किया.

IMG 20220723 WA0098

संजय झा ने पटना एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार के लिए चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति के साथ-साथ उसकी धीमी प्रगति से उन्हें अवगत कराया. इस पर सिंधिया ने विभागीय अधिकारियों को पटना एयरपोर्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा मांगी गई 108 एकड़ जमीन राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में ही उपलब्ध करा दी थी. उड्डयन मंत्री को संजय झा ने बताया कि बिहटा में बड़े एयरपोर्ट के निर्माण की उम्मीद में राज्य सरकार ने पटना से बिहटा तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है लेकिन, एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति लगभग नगण्य है. एयरपोर्ट ऑथरिटी ने अब राज्य सरकार से अतिरिक्त जमीन की मांग कर दी है.

IMG 20220728 WA0089

संजय झा ने बताया कि दरभंगा उड़ान स्कीम के सबसे सफल एयरपोर्ट में शामिल है. बिहार के 17 जिलों और कुछ पड़ोसी राज्यों के लोग भी यहां से उड़ान भरते हैं लेकिन, दरभंगा एयरपोर्ट से कई महत्वपूर्ण सर्किट पर उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट की उड़ानों की संख्या तकनीकी एवं अन्य कारणों से करीब एक तिहाई कर दी गई है. इससे दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या भी कम हो गई है. इस कारण दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई किराये में अप्रत्याशित उछाल आ गया है. संजय झा ने सिंधिया से अनुरोध किया कि या तो स्पाइस जेट को उड़ानों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दें या उसके कोटे की उड़ानों के लिए किसी दूसरी एयरलाइंस कंपनी को अनुमति प्रदान करें.

IMG 20220828 WA0028

संजय झा ने यह भी जानकारी दी कि दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग फेसिलिटी के लिए 24 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, जो मार्च 2023 तक पूरी हो जाएगी. इसी तरह सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए 52.5 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, जो जून 2023 तक पूरी हो जाएगी. इसके साथ ही उन्हें दरभंगा एयरपोर्ट के पास सिविल एविएशन सेवाओं से संबंधित एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने का सुझाव दिया.

IMG 20220928 WA0044

हाल के दिनो में चर्चा में आए पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के लिए संजय झा ने अनुरोध किया कि इस जमीन पर पूर्णिया एयरपोर्ट की संरचनाओं का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाएं. गया एयरपोर्ट जो कि बिहार का एक बड़ा एयरपोर्ट है से उड़ानों की संख्या अत्यंत कम है. संजय झा ने उड्डयन मंत्री से अनुरोध किया कि गया एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान सेवा बढ़ाने पर विचार किया जाये..

IMG 20211012 WA0017JPCS3 01IMG 20220915 WA00011 840x760 1Picsart 22 09 15 06 54 45 312IMG 20220331 WA0074