बिहार: रसोईया के साथ शिक्षक के आपत्तिजनक वायरल वीडियो मामले में विभाग ने लिया संज्ञान, जा सकती है नौकरी !
बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर आए दिन सवाल उठते रहते हैं, वहीं अब शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने के साथ ही शिक्षकों की अश्लीलता की खबरें भी सामने आने लगी हैं। पिछले दिनों ऑर्केष्ट्रा में बार बालाओं के साथ शिक्षक के ठुमके लगाने का मामले पर काफी विवाद हुआ था। वहीं अब बांका के शिक्षक का वीडियो वायरल होने पर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल बांका थाना क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल के शिक्षक का रसोईया के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह अश्लील हरकत करते हुए नज़र आ रहा था। ग्रामीणों ने वीडियो देखने के बाद शिक्षक पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया था लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं हुई थी।
ग्रामीणों ने जड़ा स्कूल में ताला
सोमवार को ग्रामीणों ने शिक्षक दयानंद यादव (गुड्डू) के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल के मेन गेट पर ताला लगा दिया। मामले की जानकारी ग्राम प्रतिनिधियों को मिली तो वह लोग मौके पर पहुंते। कमल मांझी (मुखिया, करमा पंचायत) ने बांका बीडीओ डॉ. संजय कुमार को मामले की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद बीडीओ डॉ. संजय कुमार, सीओ अमित रंजन और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आला अधिकरियों के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्राओं के साथ शिक्षक दयानंद यादव हमेशा अश्लील हरकत करता है।
शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने कहा कि आरोपी शिक्षक दयानंद यादव गोलाहू का रहने वाला है, इसलिए वह ग्रामीणों की बातों को भी अनदेखा करता है। वीडियो वायरल होने के बाद सभी लोगों के सामने शिक्षक का चरित्र उजागर हो गया है। इसलिए उस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं हुई तो समाज में इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ बीडीओ को लिखित आवेदन भी दिया। वहीं बीडीओ डॉ. संजय कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो के मुद्दे पर संज्ञान लिया गया है। विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है।
बार बालाओं के साथ शिक्षक ने लगाए ठुमके
गया का भी एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें बार बालाओं के साथ ‘रंगीन मिजाज’ शिक्षक ठुमका लगाते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के बारे में जब जानकारी इकट्ठा की गई गया तो पता चला कि मंगलवार यह वीडियो है। नवमी की रात में ऑर्केष्ट्रा कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें शिक्षक ने भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे। गया जिले के बेला गांव (गहलौर पंचायत, मोहड़ा प्रखंड) में ऑर्केष्ट्रा कार्यक्रम में शिक्षक अभय कुमार सिंह भी डांस देखने पहुंचे थे। गांव के ही उच्च विद्यालय हो रहे ऑर्केष्ट्रा कार्यक्रम में डांसर को नाचता देख शिक्षक भी ठुमका लगाने लगे।